पीलीभीत5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पीलीभीत में एक बहू के साथ मारपीट और धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने सास-ससुर और देवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
थाना सुनगढ़ी क्षेत्र की रूपपुर कृपा निवासी नारायणी देवी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी 30 जनवरी 2015 को सूर्यभान सिंह से हुई थी। सूर्यभान सिंह ककरौआ थाना सेहरामऊ उत्तरी के रहने वाले हैं।
बाहर रहकर करती थी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी
नारायणी के मुताबिक, शादी के कुछ दिन बाद से ही उसकी सास कमला देवी और देवर विजय प्रताप उसे परेशान करने लगे। वह 2018 में टेट की परीक्षा देने पीलीभीत आई थी। इसके बाद वह यहीं रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने लगी।
पीड़िता ने बताया कि वह राजाबाग कॉलोनी में स्थित अपने ससुर के मकान पर आती-जाती रहती थी। 20 फरवरी को सुबह 11 बजे जब वह ससुर के घर गई, तो वहां मौजूद सास और देवर ने उसे घर में घुसने नहीं दिया। आरोप है कि उन्होंने गाली-गलौज की और मारपीट की। साथ ही दोबारा घर आने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
सुनगढ़ी थाना प्रभारी पवन कुमार पांडे ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।