Homeस्पोर्ट्सLSG vs GT: लखनऊ की पिच पर बल्लेबाज दिखाएंगे कमाल या गेंदबाजों...

LSG vs GT: लखनऊ की पिच पर बल्लेबाज दिखाएंगे कमाल या गेंदबाजों का दिखेगा दबदबा – India TV Hindi


Image Source : INDIA TV
लखनऊ सुपर जाएंट्स बनाम गुजरात टाइटंस मैच पिच रिपोर्ट

आईपीएल 2025 में 12 अप्रैल को फैंस 2 मुकाबले देखेंगे, जिसमें पहला मैच लखनऊ सुपर जाएंट्स और गुजरात टाइटंस की टीम के बीच में लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 पर शुरू होगा। एलएसजी की टीम इस सीजन ऋषभ पंत की कप्तानी में खेल रही है, जिसमें उन्होंने अब तक 5 मुकाबले खेले हैं और उसमें तीन को जहां जीता है तो वहीं 2 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। वहीं दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस टीम को लेकर बात की जाए तो उनका अब तक इस सीजन शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। जीटी ने 5 मैच खेलने के साथ चार को अपने नाम किया है। अब ऐसे में दोनों टीमों के बीच होने वाले इस मुकाबले पर सभी की नजरें रहने वाली हैं, जिसमें पिच की भी भूमिका काफी अहम रहेगी।

टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है

लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर अब तक खेले गए आईपीएल मुकाबलों में सिर्फ एकबार ही 200 रनों का आंकड़ा पार होते हुए देखने को मिला है। इकाना की पिच पर स्पिन गेंदबाज अधिक प्रभावी दिखाई देते हैं, जिसके चलते बल्लेबाजों के लिए रन बनाना थोड़ा मुश्किल काम जरूर हो जाता है। यहां पर पहली पारी के औसत स्कोर को लेकर बात की जाए तो वह करीब 168 रनों के आसपास का है, वहीं टीम यहां पर टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करना अधिक पसंद करती हैं। यहां पर अब तक खेले गए 16 आईपीएल मैचों में से 8 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, तो वहीं 7 बार टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने मुकाबले को अपने नाम किया है, जबकि एक मैच का परिणाम नहीं निकल सका।

हेड टू हेड में गुजरात की टीम काफी आगे

एलएसजी और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल में एक-दूसरे के खिलाफ हेड टू हेड रिकॉर्ड को लेकर बात की जाए तो उसमें दोनों टीमों के बीच अब तक 5 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से लखनऊ सुपर जाएंट्स सिर्फ एक बार ही मुकाबला जीतने में कामयाब हो सकी है तो वहीं गुजरात टाइटंस की टीम ने चार मैचों को अपने नाम किया है।

ये भी पढ़ें

IPL Playoff Scenario: दिल्ली कैपिटल्स का अजेय अभियान जारी, अब प्लेऑफ के बहुत करीब

RCB ने शर्मनाक रिकॉर्ड से IPL में कटाई नाक, मैच हारने में सभी टीमों को छोड़ा पीछे; हुआ काम खराब

Latest Cricket News





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version