Homeस्पोर्ट्सLSG vs MI Aaj Ka Match Kaun Jitega: लखनऊ या मुंबई किस...

LSG vs MI Aaj Ka Match Kaun Jitega: लखनऊ या मुंबई किस टीम का दिखेगा जलवा, आंकड़ों से – India TV Hindi


Image Source : INDIA TV
लखनऊ सुपर जाएंट्स बनाम मुंबई इंडियंस

लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम 4 अप्रैल को अपने होम ग्राउंड इकाना क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबला खेलने उतरेगी। दोनों ही टीमों ने अब तक इस सीजन 3-3 मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें 2 में जहां हार का सामना करना पड़ा है तो वहीं एक मैच में जीत मिली है। लखनऊ की टीम का ये उनके घर पर आईपीएल 2025 में दूसरा मैच होगा, जिसमें इससे पहले उन्होंने यहां पर पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबला खेला था और उसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। दोनों टीमों के पिछल मैच के परिणाम को लेकर बात की जाए तो उसमें लखनऊ को जहां हार का सामना करना पड़ा था तो वहीं मुंबई की टीम ने जीत हासिल की थी। दोनों टीमों में एक से एक मैच विनर खिलाड़ी मौजूद हैं तो ऐसे में आइए जानते हैं कि मुकाबले में किसका पलड़ा भारी रहने वाला है।

इकाना स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

इकाना क्रिकेट स्टेडियम की लाल मिट्टी की पिच पर खेले जाने वाले इस मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो उसमें बल्लेबाजों का दमखम देखने को मिल सकता है। इस पिच पर गति और उछाल बेहतर होने के चलते जहां बल्ले पर गेंद अच्छी आएगी तो वहीं दूसरी तरफ स्पिनर्स को भी इस पिच से मदद मिलने की पूरी उम्मीद की जा सकती है। यहां पर अब तक आईपीएल के खेले गए 14 मैचों में से 7 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं तो वहीं 6 बार टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने मैच को अपने नाम किया है।

दोनों टीमों की इस मैच के लिए संभावित प्लेइंग 11

लखनऊ सुपर जाएंट्स – मिचेल मार्श, एडन माक्ररम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, दिग्वेश राठी, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, रवि बिश्नोई।

मुंबई इंडियंस – रेयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, अश्विनी कुमार, विग्नेश पुथुर।

सूर्यकुमार यादव और दिग्वेश राठी का प्रदर्शन रहेगा महत्वपूर्ण

मुंबई इंडियंस की टीम के लिए इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन काफी अहम रहने वाला है। अभी तक इस सीजन बड़ी पारी देखने को नहीं मिली है, ऐसे में लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ होने वाले मैच में सूर्या इस कमी को भी पूरा करना चाहेंगे। हालांकि सूर्या ने तीन पारियों में बल्ले से रन जरूर बनाए हैं। वहीं दूसरी तरफ लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम को लेकर बात की जाए तो उनके लिए दिग्वेश राठी का प्रदर्शन अहम रहने वाला है, जिन्होंने अब तक खेले मैचों में अपनी बॉलिंग से सभी को जहां प्रभावित किया तो वहीं 5 विकेट भी लेने में कामयाब हुए हैं।

कौन जीत सकता है ये मुकाबला

इस मुकाबले में आंकड़ों के जरिए देखा जाए तो उसमें लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम का पलड़ा भारी दिखाई देता है, जिसमें उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 6 मैचों में से 5 को जीता है। वहीं दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस टीम की कोशिश इस खराब रिकॉर्ड को सुधारने पर होगी। हालांकि क्रिकेट को अनिश्चिताओं का खेल कहा जाता है। ऐसे में इस खेल में किसी भी चीज का अनुमान लगा पाना मुश्किल जरूर है।

ये भी पढ़ें

क्रिकेट का वीरू सहस्त्रबुद्धे! कौन है ये लेफ्ट और राइट दोनों हाथ से गेंदबाजी करने वाला खिलाड़ी, आईपीएल में डेब्यू करते ही धमाका

बीच आईपीएल में गुजरात टाइटंस को लगा करारा झटका, ये खिलाड़ी लौटेगा अपने घर

Latest Cricket News





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version