HomeबॉलीवुडMalaika was seen with RR team director Sangakkara | मलाइका RR टीम...

Malaika was seen with RR team director Sangakkara | मलाइका RR टीम डायरेक्टर संगकारा के साथ नजर आईं: यूजर्स लगा रहे हैं डेटिंग के कयास; एक्ट्रेस का हाल ही में अर्जुन से ब्रेकअप हुआ


3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर के साथ ब्रेकअप को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी बीच वह एक शख्स के साथ स्पॉट हुई है। एक्ट्रेस के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

मलाइका आर.आर टीम डायरेक्टर संगकारा के साथ नजर आईं

मलाइका अरोड़ा इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 11वें मैच के दौरान स्टेडियम में दिखाई दी। रविवार को मैच चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में था। मलाइका राजस्थान रॉयल्स की जर्सी में टीम के डायरेक्टर कुमार संगकारा के साथ बैठी हुई थीं। जिसके बाद से दोनों के डेटिंग की अफवाह सामने आ रही है।

सोशल मीडिया यूजर्स का रिएक्शन सामने आया

मलाइका अरोड़ा का हाल ही में अर्जुन कपूर के साथ ब्रेकअप हुआ। जिसके बाद से मलाइका बहुत कम नजर आ रही थीं। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स के डग आउट में कुमार संगकारा के साथ स्पॉट किए जाने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स अब उनके डेटिंग की कयास लगा रहे हैं।

एक्ट्रेस ने 2018 में अर्जुन कपूर से रिलेशनशिप एक्सेप्ट किया

हालांकि, इन अफवाहों पर मलाइका की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है। मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर ने साल 2018 में दुनिया के सामने अपने रिश्ते को स्वीकार किया था। उसके बाद से वो अक्सर एक-दूसरे के साथ सोशल मीडिया पर वेकेशन की फोटो डालते नजर आते थे। दोनों आठ साल तक एक-दूसरे को डेट किया।

फैंस उनकी शादी की उम्मीद लगाकर बैठे थे। तभी साल 2024 में दोनों का ब्रेकअप हो गया। मलाइका-अर्जुन कभी अपने ब्रेकअप पर खुलकर कुछ नहीं कहा लेकिन कई मौकों पर इशारों-इशारों में ये साफ हो गया कि दोनों की राहें अलग हो चुकी हैं। लेकिन ब्रेकअप के बाद भी दोनों एक-दूसरे के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं।

17 साल अरबाज खान के साथ रहने के बाद लिया तलाक

अर्जुन कपूर से पहले मलाइका की शादी अरबाज खान से हुई थी, लेकिन 17 साल साथ रहने के बाद दोनों का साल 2017 में तलाक हो गया। वहीं बात करें मलाइका के वर्कफ्रंट की तो वह इन दिनों हिप हॉप इंडिया सीजन- 2 में बतौर जज नजर आ रही हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version