आम आदमी पार्टी के हलका इंचार्ज अरुण नारंग को शिकायत देते हुए शिकायतकर्ता।
फाजिल्का जिले के अबोहर के सिविल अस्पताल में एक गंभीर मामला सामने आया है। मरीज के परिजन ने आम आदमी पार्टी के हलका इंचार्ज अरुण नारंग से शिकायत की है। शिकायत में बताया कि पत्थरी के मुफ्त ऑपरेशन के लिए 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई। आप नेता ने कहा कि म
.
डॉ. रूम के बाहर खड़े युवक ने मांगे पैसे
जानकारी के अनुसार सुभाष नामक व्यक्ति ने बताया कि उनकी मौसी का पत्थरी का ऑपरेशन करवाया गया। डॉ. स्वप्निल अरोड़ा के कमरा नंबर 30 के बाहर खड़े राहुल नामक युवक ने उनसे 5 हजार रुपए की मांग की। यह मांग सरकारी अस्पताल के नियमों के खिलाफ है, जहां ऑपरेशन मुफ्त किए जाते हैं। हल्का इंचार्ज अरुण नारंग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मामले का खुलासा किया।
डॉक्टर स्वप्निल अरोड़ा का कमरा।
सरकार निशुल्क सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार लोगों को बेहतर और मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। शिकायत की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों और विभागीय मंत्री को भेज दी गई है। नारंग ने चेतावनी दी, कि मामले की जांच होगी। अगर डॉक्टर की भी संलिप्तता पाई गई, तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि रिश्वतखोरों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
लड़के ने ऊपर पैसे देने की कही बात
अरूण नारंग ने एसएमओ व डाक्टरों को चेतावनी देते हुए कहा कि इस दिशा में खास ध्यान दिया जाए। अगर कोई भी किसी गरीब से ऑपरेशन या अन्य स्वास्थ्य सेवा के बदले में रुपए मांगता पाया गया, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मामले में रिश्वत मांगने वाले युवक ने यह पैसा ऊपर देने की बात कही है, उसकी भी जांच करवाई जाएगी।
हलका इंचार्ज ने डॉक्टरों को दी चेतावनी
इसके अलावा अरूण नारंग ने अस्पताल के बाहर बने निजी अस्पतालों के डाक्टरों को चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि जिन अस्पतालों के निजी कर्मचारी सिविल अस्पताल में आकर मरीजों को बहला फुसलाकर अपने अस्पतालों में ले जाते हैं। इसकी भी जांच करवाकर वे कड़ी कार्रवाई करवाएंगें।