मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
MI vs RCB Dream11 Prediction: आईपीएल 2025 का 20वां लीग मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के बीच 7 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस की टीम के लिए अभी तक ये सीजन बिल्कुल भी उम्मीद के अनुसार नहीं रहा है, जिसमें उन्होंने 4 मैच खेले हैं और उसमें से तीन में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। वहीं दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम को लेकर बात की जाए तो उन्होंने तीन मुकाबले खेलने के साथ 2 में जहां जीत दर्ज की है तो वहीं एक में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इस मुकाबले में दोनों ही टीमों की नजरें जीत हासिल करने पर होगी ताकि प्वाइंट्स टेबल में अपनी स्थिति को मजबूत किया जा सके। हम आपको मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के बीच होने वाले इस मुकाबले की Dream11 टीम के बारे में बताने जा रहे हैं।
तीन बल्लेबाज और तीन ऑलराउंडर प्लेयर्स को दें अपनी टीम में जगह
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले की Dream11 टीम को लेकर बात की जाए तो उसमें आप 2 विकेटकीपर को शामिल कर सकते हैं, जिसमें फिल सॉल्ट और रेयान रिकेल्टन का नाम शामिल है। वहीं बल्लेबाजों के विकल्प में से आप तीन प्लेयर्स को चुन सकते हैं, इसमें विराट कोहली, रजत पाटीदार और सूर्यकुमार यादव का नाम शामिल है। ऑलराउंडर प्लेयर्स में आप 3 प्लेयर्स चुन सकते हैं जो हार्दिक पांड्या के अलावा लियम लिविंगस्टन और नमन धीर हैं। वहीं गेंदबाजों के विकल्प में से आप जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार के साथ पूरी तरह फिट होकर मैदान पर वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह को चुन सकते हैं। आप अपनी इस Dream11 टीम में कप्तान के तौर पर विराट कोहली को चुन सकते हैं, जिनका अब तक फॉर्म इस सीजन बल्ले से अच्छा देखने को मिला है। वहीं उपकप्तान आप सूर्यकुमार यादव को बना सकते हैं।
MI vs RCB मैच की Dream11 टीम
विराट कोहली (कप्तान), फिल सॉल्ट, रेयान रिकेलटन, रजत पाटीदार, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), हार्दिक पांड्या, लियम लिविंगस्टन, नमन धीर, जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह।
मुंबई का रहा है अब तक पलड़ा भारी
इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड को लेकर बात की जाए तो उसमें मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी दिखाई देता है। दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अब तक 33 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 19 मैचों को मुंबई इंडियंस की टीम जीतने में कामयाब हुई है तो वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 14 मैचों को अपने नाम किया है।
ये भी पढ़ें
IPL 2025 के बीच में ही मुंबई इंडियंस के लिए आई खुशखबरी, टीम से जुड़ा ये स्टार खिलाड़ी
लगातार तीन हार के बाद दुखी हुए CSK कप्तान गायकवाड़, इस बात ने बढ़ाया सिरदर्द
Latest Cricket News