Last Updated:
Mithun Rashifal: मिथुन राशि के जिन जातकों का आज (सोमवार) नौकरी के लिए इंटरव्यू है, उनको सफलता मिलेगी. आज नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं या ऑनलाइन रिज्यूम भेज सकते हैं. छात्रों की पढ़ाई में आज कोई व्यवधान नहीं …और पढ़ें
मिथुन राशि वालों का आज का दिन मिलाजुला रहेगा.
हरिद्वार. आज 21 अप्रैल सोमवार का दिन मिथुन राशि के जातकों के लिए मिश्रित प्रभाव लेकर आया है. आज फिर से व्यापार में धन संबंधी समस्याएं बनी रहेंगी. व्यापार संबंधी कोई भी मीटिंग या डील करने पर आपको पेमेंट देते हुए विशेष सावधानियां बरतनी होंगी. वैवाहिक और प्रेम संबंधों में एक दूसरे के प्रति समर्पण का भाव बढ़ेगा, तो वही संबंधों में मजबूती आने के योग आज बने हुए हैं. करियर में आज का दिन सामान्य दिनों से अच्छा रहने वाला है. छात्रों द्वारा आज की गई पढ़ाई भविष्य में काम आएगी, तो वहीं नौकरी के लिए बुध ग्रह के खास उपाय करने पर लाभ होगा.
लव राशिफल: उत्तराखंड के हरिद्वार के ज्योतिषाचार्य पंडित शांतम मिश्रा लोकल 18 को बताते हैं कि प्रेम जीवन में आज का दिन सामान्य से अधिक अच्छा रहेगा. आज आप अपने परिजनों से अपने प्रेम संबंधों को विवाह में बदलने के लिए चर्चा कर सकते हैं. वैवाहिक संबंधों में आज जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बीतने वाला है. आज आपको पार्टनर से कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है. वैवाहिक संबंधों में आज मजबूती के योग बने हुए हैं.
करियर राशिफल: वह बताते हैं कि करियर में आज का दिन सामान्य रहेगा. मिथुन राशि के स्वामी बुध ग्रह हैं और बुध ग्रह का गोचर गुरु बृहस्पति की मीन राशि में चल रहा है, जिस कारण बुध नीच के होने से उन्हें बल नहीं मिल पा रहा है. स्वामी ग्रह से अच्छे लाभ प्राप्त करने के लिए आज हरे रंग की वस्तुओं का दान और गाय को चारा खिलाने से करियर संबंधी विशेष लाभ मिलेंगे. जिन जातकों का आज नौकरी के लिए इंटरव्यू है, उनको सफलता मिलेगी. मिथुन राशि के जातक आज नौकरी के लिए अप्लाई या ऑनलाइन रिज्यूम भेज सकते हैं. छात्रों की पढ़ाई में आज कोई व्यवधान के योग नहीं हैं.
व्यावसायिक राशिफल: वह आगे बताते हैं कि बुध ग्रह का गोचर मीन राशि में चल रहा है, जहां बुध नीच के हो जाते हैं. बुध ग्रह को मीन राशि में बल नहीं मिलने के कारण कार्यक्षेत्र में आर्थिक समस्याएं आ सकती हैं. व्यापार में धन संबंधी आज कोई भी मीटिंग या डील करने से आपको रुकना चाहिए. ऐसा करने पर आपको धन संबंधी समस्या हो सकती है. यदि आज आप व्यापार संबंधी कोई ऑनलाइन पेमेंट भेज रहे हैं, तो वह फंस सकती है, जिससे आप मानसिक रूप से परेशान होंगे. आज भी पैसों के लेनदेन को लेकर रुकावट के योग बने हुए हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.