होडल के गांव बंचारी में नगाड़ा बजाते हुए होडल विधायक हरेन्द्र रामरतन और डीसी पलवल
हरियाणा में होडल के गांव बंचारी में होडल से भाजपा के विधायक हरेन्द्र रामरतन ने जमकर नगाड़ा बजाया। इस दौरान मौके पर मौजूद पलवल डीसी हरीश कुमार वशिष्ठ और एसडीएम ज्योति नगाड़ा बजाते हुए नजर आए।
.
गांव बंचारी का सुप्रसिद्ध नगाड़ा
होडल के गांव बंचारी का सुप्रसिद्ध नगाड़ा देश भर में मशहूर है। फरीदाबाद में हर साल लगने वाले अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेला की शान बंचारी का ये सुप्रसिद्ध नगाड़ा होता है। ब्रज क्षेत्र में होने के कारण ये पुराने समय से ये परंपरागत लोक संगीत का एक माध्यम रहा है। होली के त्यौहार पर इसकी डिमांड काफी बढ़ जाती है। विदेशों से भी लोग आकर इस गांव में नगाड़ा के साथ लोक गीतों का मजा लेने आते रहते है।
साइक्लोथॉन यात्रा के दौरान साइकल चलाते हुए विधायक और दूसरे अधिकारी
MLA ने जमकर बजाया नगाड़ा
सीएम सैनी द्वारा शुरू की गई नशा मुक्ति जागरूकता साइक्लोथॉन यात्रा 10 अप्रैल को होडल से पलवल के लिए रवाना हुई थी। इस यात्रा का रास्ते में पड़ने वाले गांव बंचारी में स्वागत किया गया। गांव में स्वागत के दौरान होडल विधायक के साथ डीसी हरीश कुमार वशिष्ठ सहित स्थानीय नेता और अधिकारी मौजूद थे। यात्रा का स्वागत करने के लिए नगाड़ा पार्टी नगाड़ा बजा रही थी। नगाड़ा की धुन सुनकर विधायक हरेन्द्र रामरतन अपने आपको नही रोक पाई। कलाकारों के साथ उन्होने जमकर नगाड़ा बजाया।
डीसी और एसडीएम भी नही रहे पीछे
विधायक को नगाड़ा बजाते देख मौके पर मौजूद डीसी हरीश कुमार ने भी विधायक के साथ जमकर नगड़ा बजाया। कुछ ही समय बाद एसडीएम ज्योति भी नगाड़े के पास पहुंची और नगाड़ा बजाने की कोशिश की। हांलाकि दोनो अधिकारियों ने कुछ ही समय नगाड़ा बजाया।
MLA बोले- हमारी संस्कृति है नगाड़ा
भाजपा विधायक हरेन्द्र रामरतन ने कहा कि नगाड़ा हमारी प्राचीन सभ्यता का एक अहम हिस्सा है। जो आज भी हमारे भाईचारे को आपस में जोड़े हुए है। जब नगाड़ा बजता है तो सभी एक साथ एकत्रित हो जाते है। हम चाहे कितने भी विकसित हो जाए लेकिन अपनी सभ्यता को कभी नही बुला सकते ।