महेंद्र सिंह धोनी
चेन्नई सुपर किंग्स की 2025 में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। इसी वजह से टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई। अब 7 अप्रैल को सीएसके की टीम केकेआर के खिलाफ मैच खेलेगी। इस मैच से पहले फैंस के चहेते महेंद्र सिंह धोनी ने लगातार दूसरे दिन अभ्यास नहीं किया जिससे मंगलवार को ईडन गार्डन्स में उमड़े फैंस को फिर निराशा का सामना करना पड़ा। अब सीएसके के गेंदबाजी कोच एरिक सिमन्स ने कहा है कि 43 साल के धोनी ‘ठीक’ हैं और ‘खेलेंगे’।
केकेआर के खिलाफ खेलने की उम्मीद
चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजी कोच एरिक सिमन्स ने कहा कि हां, उनके कल खेलने की उम्मीद है। वह अपनी स्थिति को बहुत अच्छी तरह से जानते हैं कि वह कहां हैं। अपनी तैयारियों के मामले में वह हमेशा किसी टूर्नामेंट की शुरुआत में बहुत मेहनत करते हैं। तो कोई समस्या नहीं है, वह जानते हैं कि वह कब तैयार हैं और कब नहीं। कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद धोनी कप्तानी की जिम्मेदारी पर लौट आए और सिमन्स ने कहा कि बदलाव सहज रहा है।
धोनी की मौजूदगी ही डालती है फर्क: सिमन्स
एरिक सिमन्स ने कहा कि आप एमएस धोनी को क्रिकेटर के रूप में देखते हैं। हम हमेशा एमएस धोनी को एक ऐसे व्यक्ति के रूप में देखते हैं जो एक असाधारण व्यक्ति है। टीम पर उनका प्रभाव, रुतुराज गायकवाड़ को निखारने की उनकी क्षमता, युवा क्रिकेटरों को निखारने की उनकी क्षमता, यही उनकी खासियत है। आधिकारिक रूप से कप्तानी नहीं करने पर भी, धोनी की मौजूदगी ही बहुत फर्क डालती है।
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने पांच बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की है। इसके अलावा उन्होंने अपनी बैटिंग से चेन्नई को कई मैचों में जीत दिलाई। उन्होंने अभी तक आईपीएल के 275 मैचों में कुल 5406 रन बनाए हैं।
(Input: PTI)
Latest Cricket News