HomeबॉलीवुडMumbai Sessions Court rejects Director Ali Abbas Zafar challenge petition to the...

Mumbai Sessions Court rejects Director Ali Abbas Zafar challenge petition to the FIR filed by Vashu Bhagnani for cheating in the Bade Miyan Chote Miyan fraud case. | डायरेक्टर अली अब्बास जफर को लगा झटका: मुंबई सेशन कोर्ट ने खारिज की याचिका; वासु भगनानी ने दर्ज कराई थी FIR


  • Hindi News
  • Entertainment
  • Bollywood
  • Mumbai Sessions Court Rejects Director Ali Abbas Zafar Challenge Petition To The FIR Filed By Vashu Bhagnani For Cheating In The Bade Miyan Chote Miyan Fraud Case.

20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मुंबई सेशन कोर्ट से डायरेक्टर अली अब्बास जफर को बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने उनकी उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने वासु भगनानी की ओर से दायर की गई धोखाधड़ी की FIR को चुनौती दी थी।

कोर्ट का कहना है कि FIR मुंबई के बांद्रा कोर्ट के आदेश पर दायर की गई थी, इसलिए अली जफर और अन्य की चुनौती अब मान्य नहीं है। दरअसल, यह मामला 2024 की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां से जुड़ा है।

जानें क्या है पूरा मामला? वासु भगनानी ने 3 सितंबर 2024 को बांद्रा पुलिस में डायरेक्टर अली अब्बास जफर और को-प्रोड्यूसर हिमांशु मेहरा पर धोखाधड़ी, जालसाजी और करोड़ों रुपये की ठगी का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके नाम पर फर्जी दस्तावेजों पर साइन कराए गए थे। हालांकि, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद, वासु ने कोर्ट से FIR दर्ज करने की मांग की थी।

कोर्ट ने 2 दिसंबर 2024 को कहा कि इस धोखाधड़ी में बड़ी रकम शामिल है और यह कई जगहों पर फैली हुई है। कोर्ट ने यह भी कहा कि सबूत जुटाने के लिए कई एजेंसियों की मदद लेनी पड़ेगी और इसमें कई दस्तावेज हो सकते हैं। आरोप गंभीर हैं और यह मामला संज्ञान लेने लायक और गैर-जमानती है। इसके बाद कोर्ट ने बांद्रा पुलिस को आईपीसी की धारा 120-B, 406, 420, 465, 468, 471, 500 और 506, r/w.34 के तहत FIR दर्ज करने का आदेश दिया था।

पिछले कई महीनों से, फिल्म बड़े मियां छोटे मियां को लेकर वासु भगनानी और अली अब्बास जफर के बीच कानूनी विवाद चल रहा है। वासु और जैकी भगनानी ने जफर पर आरोप लगाया कि उसने अबू धाबी से मिली सब्सिडी को गलत तरीके से हड़प लिया और फिल्म को हाइजैक कर लिया। इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि जफर और उसके पार्टनर्स ने मिलकर एक आपराधिक साजिश रची।

यह शिकायत वासु ने तब दर्ज कराई थी, जब अली अब्बास जफर ने फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉईज (FWICE) को 7.30 करोड़ रुपये के भुगतान न होने की शिकायत की थी, जो उन्हें फिल्म के डायरेक्शन के लिए मिलने थे। ————— इससे जुड़ी खबरें पढिए.. 1. 7 करोड़ फीस बकाया मामले में वासु भगनानी को राहत:आरोप लगाने वाले डायरेक्टर अली अब्बास जफर पर FIR का आदेश

फिल्ममेकर वासु भगनानी के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। मुंबई के बांद्रा कोर्ट ने डायरेक्टर अली अब्बास जफर, को-प्रोड्यूसर हिमांशु मेहरा और अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप में बांद्रा पुलिस को FIR दर्ज करने का आदेश दिया है। यह मामला 2024 की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां से जुड़ा है। पूरी खबर पढ़ें..

2. वासु भगनानी पर आरोप- डायरेक्टर के 7 करोड़ रोके:विवेक अग्निहोत्री ने नहीं दिए 1 लाख; सिने एसोसिएशन बोला- फीस फंसाते हैं प्रोड्यूसर्स

​​​​जुलाई 2024 में देश के नामी फिल्ममेकर वासु भगनानी को लेकर खबर आई कि उन्होंने अपनी फिल्म में काम करने वाले क्रू मेंबर्स के 65 लाख रुपए नहीं चुकाए। इसके लिए फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉई (FWICE) को बीच में आना पड़ा। पूरी खबर पढ़ें..

खबरें और भी हैं…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version