HomeराशिफलPalmistry Shiv Sign: हथेली पर बना है ये विशेष चिन्ह्न, ऐसे लोगों...

Palmistry Shiv Sign: हथेली पर बना है ये विशेष चिन्ह्न, ऐसे लोगों कि महादेव जीवनभर करते हैं रक्षा, जानें क्या कहता है शास्त्र


Last Updated:

हर व्यक्ति की हथेली पर मौजूद रेखाओं से उसके भविष्य, कद-कठी या उनके जीवन से जुड़ी कई बातों का आंकलन किया जा सकता है. इसके अलावा कुछ ऐसी विशेष रेखाएं और निशान भी होते हैं जो कि व्यक्ति के भाग्यशाली होने का संकेत देते हैं….और पढ़ें

हथेली पर बना है ये विशेष चिन्ह्न, तो महादेव जीवनभर करेंगे रक्षा

Palmistry Shiv Sign: हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, व्यक्ति की हथेली में मौजूद रखाएं उसके जीवन से जुड़े कई रहस्यों व भविष्य के बारे में बताती हैं. हाथों की इन रेखाओं पर बने कुछ निशान व्यक्ति के भाग्यशाली व धनवान होने के संकेतों के बारे में भी बता सकते हैं. माना जाता है कि हस्तरेखा शास्त्र में बहुत से ऐसे चिन्ह्रों के बारे में बताया है जिनके हथेली में रहने से व्यक्ति पर ईश्वर की कृपा भी बनी रहती है. तो आइए ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद पचौरी से जानते हैं ऐसे कौन से चिन्ह्न हैं जिनके हथेली में होने से व्यक्ति को समझ लेना चाहिए कि उसपर शिव जी की विशेष कृपा है.

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, जिन व्यक्तियों के हाथ में विशेष तरह के चिन्ह्न होते हैं ऐसे व्यक्ति बिना किसी अड़चन के सफलता प्राप्त करते हैं. इसके साथ ही वे अपनी जिंदगी में नए मुकाम पर पहुंचते हैं. तो आइए जानते हैं कि ऐसे कौन से हैं वो निशान.

हथेली पर त्रिशूल का निशान
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति की हथेली पर त्रिशूल का निशान बना होता है तो ऐसे व्यक्ति बहुत ही भाग्यशाली माने जाते हैं. इसके साथ ही माना जाता है कि ऐसे व्यक्ति पर भगवान शिव की कृपा सदैव बनी रहती है. त्रिशूल का निशान अगर भाग्य रेखा पर बने या फिर मस्तिष्क रेखा पर बनता है तो ऐसे व्यक्ति को जीवन में सफलता मिलती है व भाग्य का पूरा साथ मिलता है.

यह भी पढ़ें- Kaal Sarp Dosh Sign In Dream: सपने में सांप ही नहीं, बल्कि इन विचित्र चीजों का दिखना भी कालसर्प दोष का संकेत, जानें विशेष उपाय

हथेली पर बना हो डमरू का निशान
जिन लोगों की हथेली पर डमरू का निशान बनता है, हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक ऐसे लोग बहुत ही किस्मत के धनी माने जाते हैं. माना जाता है कि ऐसे लोग महादेव के प्रिय और धनवान होते हैं. इनके कार्यों में कभी रुकावटें नहीं आती. वहीं अगर डमरू का निशान बृहस्पति पर्वत पर बना हुआ है तो यह और भी शुभ माना जाता है, ऐसे लोग हमेशा उच्च पद को प्राप्त करते हैं.

हथेली पर अर्ध चंद्रमा का आकार
अगर किसी व्यक्ति की हथेली पर चंद्रमा का आकार बनता है तो ऐसे लोग अपने जीवन में हमेशा उन्नति को पाने वाले होते हैं. ये लोग जीवनभर चंद्रमा के समान चांदनी फैलाने वाले होते हैं. कार्यक्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ने वाले व वैवाहिक जीवन में सुख व मधुराता प्राप्त करते हैं. ऐसे व्यक्ति हमेशा नेतृत्व करते हैं और शांत जीवन व्यतीत करते हैं.

homeastro

Palmistry: हथेली पर बना है ये विशेष चिन्ह्न, तो महादेव जीवनभर करेंगे रक्षा



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version