Homeबिहारकोर्ट में सरेंडर के लिए पहुंचा पीनू डॉन अरेस्ट: SDPO ने...

कोर्ट में सरेंडर के लिए पहुंचा पीनू डॉन अरेस्ट: SDPO ने 500 मीटर दौड़कर पकड़ा, अपहरण कर जबरन जमीन लिखवाने का था आरोप – Bettiah (West Champaran) News



उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के भाई पिनू डॉन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चर्चित शिवपूजन महतों के अपहरण कांड के मुख्य आरोपी पिनू डॉन को पकड़ने में एसडीपीओ विवेक दीप ने अहम भूमिका निभाई है। बताया जा रहा है कि पिनू डॉन कोर्ट में आत्मसमर्पण करने पहुंचा थ

.

बता दें की इससे पहले, पुलिस ने सुबह ही पिनू डॉन के तीन ठिकानों पर इश्तिहार चिपकाने की कार्रवाई की थी। पिनू डॉन लंबे समय से इस मामले में फरार था और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। शिवपूजन अपहरण कांड ने राज्य में काफी चर्चाएं बटोरी थीं, और पिनू डॉन इस मामले में मुख्य आरोपी है।

कोर्ट में सरेंडर के लिए पहुंचा था

गिरफ्तारी के दौरान, पिनू डॉन ने कोर्ट में सरेंडर करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे मौके पर ही दबोच लिया। इस कार्रवाई के बाद पुलिस और प्रशासन पर राजनीतिक दबाव भी देखा जा रहा है, क्योंकि आरोपी का संबंध राज्य की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी से है।

पुलिस अब इस मामले में आगे की जांच कर रही है और उम्मीद की जा रही है कि पिनू डॉन से पूछताछ के बाद अन्य खुलासे हो सकते हैं। यह मामला राज्य की राजनीति और कानून व्यवस्था के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version