HomeबिहारPM आवास योजना में अवैध वसूली का मामला: जमुई में 3...

PM आवास योजना में अवैध वसूली का मामला: जमुई में 3 आवास सहायक बर्खास्त, DM बोली- भ्रष्टाचार नहीं किया जाएगा बर्दाश्त – Jamui News


जमुई में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण में बड़ा घोटाला सामने आया है। योजना में नाम जोड़ने के लिए अवैध वसूली का मामला वायरल ऑडियो और वीडियो से उजागर हुआ। डीएम अभिलाषा शर्मा ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए।

.

जांच में आरोप सही पाए जाने पर डीडीसी सुभाष चंद्र मंडल ने तीन ग्रामीण आवास सहायकों को सेवा से बर्खास्त कर दिया। बर्खास्त किए गए कर्मचारियों में सोनो प्रखंड के नैयाडीह के सच्चिदानंद वर्मा, चकाई प्रखंड के घुटवे और नावाडीह सिलफरी के बबलू कुमार रविदास और सदर प्रखंड के उत्तम कुमार दास शामिल हैं।

आवास सहायक वसूली कर रहे है।

सर्वे के दौरान की अवैध वसूली

डीएम ने स्पष्ट किया कि इन तीनों आवास सहायकों ने सर्वे के दौरान अवैध वसूली की। इनकी वजह से सरकारी योजना में भ्रष्टाचार हुआ और लाभार्थी योजना से वंचित रह गए। डीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में किसी भी तरह का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इससे पहले भी इसी योजना में अवैध वसूली के मामले सामने आए थे। जांच के बाद दो अन्य ग्रामीण आवास सहायक गुंजन कुमार गुंजन और मोहम्मद जीशान अख्तर को भी सेवा से बर्खास्त किया जा चुका है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version