प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित बैजनाथ पपरोला रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। PM मोदी दिल्ली से ही वर्चुअली जुड़ेंगे और आधुनिक सुविधाओं से लेस रेलवे स्टेशन जनता को समर्पित करेंगे।
.
पठानकोट-जोगिंदरनगर नैरो गेज रेललाइन पर स्थित यह स्टेशन उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल के अंतर्गत आता है। स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए कई नई व्यवस्थाएं की गई हैं। इनमें वातानुकूलित प्रतीक्षालय, रिटायरिंग रूम और शिशु आहार कक्ष शामिल हैं। प्लेटफॉर्म पर 20 स्टील बेंच लगाए गए हैं।
दिव्यांगजनों के लिए विशेष सुविधाएं
नया प्लेटफॉर्म शेल्टर 1544 वर्ग मीटर में बनाया गया है। स्टेशन पर 2 जल बूथ और 1 वाटर कूलर की व्यवस्था की गई है। दिव्यांगजनों के लिए विशेष सुविधाएं दी गई हैं। इनमें अलग शौचालय, प्रवेश रैंप, अलग बुकिंग खिड़की और पार्किंग क्षेत्र शामिल हैं। स्टेशन पर ट्रेन संकेत बोर्ड और कोच मार्गदर्शन प्रणाली भी लगाई गई है।
लोकल संस्कृति और वास्तुकला से प्रेरित हैं स्टेशन का डिजाइन
नवनिर्मित स्टेशन का डिज़ाइन स्थानीय संस्कृति और वास्तुकला से प्रेरित है। यह स्टेशन कांगड़ा जिले की वादियों में स्थित है। यह बैजनाथ मंदिर, ज्वालामुखी मंदिर, चिंतपूर्णी मंदिर, कांगड़ा किला और मसरोर मंदिर जाने वाले यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण पड़ाव है। लिहाजा देशभर से कांगड़ा व ऊना के इन मंदिरों को आने वाले धार्मिक श्रद्धालुओं समेत लोकल लोगों को भी रेलवे स्टेशन पर आधुनिक सुविधाएं मिल पाएगी।
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकास
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के 1309 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया गया है। इस योजना के अंतर्गत हिमाचल में अम्ब अन्दौरा, पालमपुर और शिमला रेलवे स्टेशनों का भी पुनर्विकास कार्य चल रहा है। इन स्टेशनों पर रूफ प्लाजा, बच्चों के खेल क्षेत्र, फूड कोर्ट और बेहतर प्रकाश व्यवस्था जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं।
कांगड़ा से सांसद राजीव भारद्वाज
इससे पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा: सांसद
कांगड़ा लोकसभा से सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज ने कहा कि बैजनाथ पपरोला स्टेशन का नवनिर्माण न केवल कांगड़ा जिला बल्कि पूरे हिमाचल के लिए गर्व की बात है और यह क्षेत्रीय पर्यटन को भी एक नई दिशा देगा।