Homeधर्मPutrada Ekadashi: साल 2025 की पहली एकादशी आज, जानिए मुहूर्त, पूजा विधि...

Putrada Ekadashi: साल 2025 की पहली एकादशी आज, जानिए मुहूर्त, पूजा विधि और व्रत पारण का समय



Putrada Ekadashi 2025: हिंदू धर्म में साल भर में 24 एकादशी के व्रत रखे जाते हैं, जो हर महीने में दो बार पड़ते हैं। महीने में पहला एकादशी व्रत कृष्ण पक्ष और दूसरा शुक्ल पक्ष में पड़ता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, एकादशी तिथि पर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की विशेष पूजा व व्रत करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। वहीं आज यानी शुक्रवार, 10 जनवरी को साल की पहली एकादशी मनाई जा रही है, जिसे पुत्रदा और वैकुंठ एकादशी भी कहा जाता है।

इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से संतान सुख की प्राप्ति होती है। ऐसे में चलिए जान लेते हैं कि पुत्रदा एकादशी के दौरान विष्णु पूजा के लिए शुभ मुहूर्त कौन सा रहेगा।

पुत्रदा एकादशी 2025 मुहूर्त (Putrada Ekadashi subh muhurat)

वैदिक पंचांग के अनुसार साल की पहली एकादशी यानी पुत्रदा एकादशी तिथि की शुरुआत पौष माह में 9 जनवरी दोपहर 1 बजकर 12 मिनट पर हो चुकी है। जिसका समापन अगले दिन यानी 10 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 43 मिनट पर होगा। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार पुत्रदा एकादशी का व्रत आज यानी 10 जनवरी को ही रखा जा रहा है।  आज पुत्रदा यानी वैकुंठ एकादशी दिनभर मनाई जाने वाली है। ऐसे में आइए जानते हैं कि किस मुहू्र्त में आप इस दिन भगवान विष्णु की पूजा कर सकते हैं।

पुत्रदा एकादशी 2025 व्रत पारण का समय (Putrada Ekadashi 2025 Vrat Paran Ka Samay)

पुत्रदा एकादशी के व्रत का पारण 11 जनवरी को सुबह 7 बजकर 15 मिनट से 8 बजकर 21 मिनट के बीच किया जा सकता है। यह समय सबसे शुभ माना जाएगा।

पुत्रदा एकादशी 2025 पूजा विधि (Putrada Ekadashi 2025 Puja Vidhi)



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version