HomeबॉलीवुडRajesh Khanna had a premonition of death | राजेश खन्ना को मौत...

Rajesh Khanna had a premonition of death | राजेश खन्ना को मौत का आभास हो गया था: अनीता आडवाणी ने किया खुलासा, बोलीं- वे दिन भर रोते रहते थे


19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एक्ट्रेस अनीता आडवाणी ने बताया है कि राजेश खन्ना को अपनी मौत का आभास हो गया था। अनीता ने कहा- वे एक साल में बहुत शांत रहने लगे थे। उन्हें जैसे मौत का आभास हो गया था। मैं उन्हें इस तरह देख नहीं सकती थी। वे दिन भर रोते रहते थे।

राजेश खन्ना की आखिरी इच्छा रही अधूरी

यूट्यूब चैनल अवंती फिल्म्स के इंटरव्यू में अनीता ने बताया कि राजेश खन्ना चाहते थे कि उनके घर आशीर्वाद को म्यूजियम में तब्दील कर दिया जाए। लेकिन मौत के बाद परिवार वालों ने उनकी इस आखिरी इच्छा को भी पूरा नहीं किया।

अनीता ने कहा- उनके (राजेश खन्ना) पास घर को 150 करोड़ रुपए में बेचने का प्रस्ताव आया था। हालांकि उन्होंने साफ इनकार कर दिया था। जब उनके घर को तोड़ा गया था, तो मुझे भी बहुत तकलीफ पहुंची थी।

राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया ने 1973 में शादी की थी, लेकिन कुछ सालों बाद उनका रिश्ता टूट गया। हालांकि, उन्होंने कभी तलाक नहीं लिया। लेकिन राजेश खन्ना के निधन के बाद एक्ट्रेस अनीता आडवाणी ने दावा किया था कि वे राजेश खन्ना के साथ रिश्ते में थीं। वहीं आखिरी कुछ सालों में वे ही राजेश खन्ना के सबसे ज्यादा करीब थीं। राजेश उन्हें पत्नी मनाते थे, वहीं वे काका की लंबी आयु के लिए व्रत भी रखती थीं।

अनीता ने कहा था- डिंपल से ज्यादा मुझे उनके बारे में पता था

2013 में रेडिफ के साथ एक इंटरव्यू में अनीता ने कहा था कि राजेश खन्ना की मौत से एक साल पहले पत्नी डिंपल कपाड़िया और बेटियां उनसे अक्सर मिलने आया करती थीं। अनीता ने कहा था- वे लोग कुछ ही घंटे वहां बिताती थीं। अगर मैं बाहर होती, तो वे लोग कॉल करके पूछते थे कि मैं घर कब वापस आऊंगी ताकि वे लोग वापस जा सकें।

डिंपल को भी नहीं था कि राजेश जी को घर पर कौन-कौन देखने आता था। मैं उन्हें बताती थी। हम दोस्त के तरह थे। मुझे खुशी थी कि आखिरी समय में परिवार उनके साथ है। जब उनकी तबीयत खराब होने लगी थी, तब मैं बहुत डर गई थी।

बता दें, 2012 में कैंसर की वजह से राजेश खन्ना की मौत हो गई थी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version