HomeराशिफलSaptahik Rashifal 14 to 20 April 2025: मकर राशि वाले इस सप्ताह...

Saptahik Rashifal 14 to 20 April 2025: मकर राशि वाले इस सप्ताह भूलकर भी गलत कदम न उठाएं, कुंभ और मीन वालों की लव लाइफ रहेगी शानदार और माता पिता का मिलेगा समर्थन!


Last Updated:

Weekly Horoscope 14 to 20 April 2025: मकर राशि वाले अप्रैल मास के इस सप्ताह चुनौतियों का डटकर सामना करेंगे तो मनचाही सफलता मिलेगी. कुंभ राशि वालों के रिश्तेदारों के साथ सभी गिले-शिकवे दूर होंगे और आपसी संबंध मज…और पढ़ें

साप्ताहिक राशिफल 14 से 20 अप्रैल 2025

मकर साप्ताहिक राशिफल (14 से 20 अप्रैल 2025)
मकर राशि वालों के लिए अप्रैल का यह सप्ताह थोड़ा उतार-चढ़ाव वाला रहने वाला है. सप्ताह की शुरुआत में आपको किसी काम को करने के लिए अतिरिक्त प्रयास और मेहनत करनी पड़ सकती है. इस दौरान आपके काम में अप्रत्याशित परेशानियां आ सकती हैं. अगर आप इस दौरान कोई भी साहसिक कदम उठाते हैं तो उसके परिणाम आपको भुगतने पड़ सकते हैं. ऐसे में चाहे कार्यक्षेत्र हो या सामान्य जीवन, भूलकर भी कोई गलत कदम न उठाएं. मकर राशि के जातकों की इस सप्ताह किसी बात को लेकर अपने माता-पिता से अनबन होने की आशंका है. आपकी जिद आपके आपसी रिश्तों में खटास पैदा कर सकती है. चाहे व्यवसाय हो या पर्सनल लाइफ, आपको सभी को साथ लेकर चलने की जरूरत है. यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप अकेले रह जाएंगे और आपकी सफलता सीमित रह जाएगी. व्यापारी वर्ग को बाजार में फंसा पैसा निकालने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, हालांकि सप्ताह के उत्तरार्ध तक उनका कारोबार पटरी पर आता नजर आएगा. लव लाइफ के लिहाज से यह सप्ताह सामान्य रहने वाला है. लव पार्टनर आपके मुश्किल समय में मददगार साबित होगा. दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा.

भाग्यशाली रंग: भूरा
भाग्यशाली अंक: 4

कुंभ साप्ताहिक राशिफल (14 से 20 अप्रैल 2025)
कुंभ राशि वालों को इस सप्ताह डर के आगे जीत का मंत्र याद रखना होगा. अगर आप इस सप्ताह जीवन में आने वाली चुनौतियों का डटकर सामना करेंगे तो मनचाही सफलता और लाभ मिल सकता है. व्यवसायी जातकों को बिजनस में कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन मित्रों की मदद से आप अपने प्रतिस्पर्धियों पर भारी पड़ेंगे. करियर हो या बिजनस, इस सप्ताह आपको जीवन में मिलने वाले अवसर को भुनाने के लिए कड़ी मेहनत और अथक परिश्रम करना होगा. यदि आप इस सप्ताह समझदारी से काम लेंगे तो आपको न केवल मनचाहा लाभ मिलेगा बल्कि आप बिजनस को बढ़ाने में भी सफल होंगे. इस सप्ताह आपके रिश्तेदारों के साथ सभी गिले-शिकवे दूर होंगे और आपसी संबंध मजबूत होंगे. सप्ताह के उत्तरार्ध में आपको परिवार के साथ खुशी-खुशी समय बिताने का अवसर मिलेगा. कुंभ राशि वालों को इस सप्ताह माता-पिता से विशेष मदद और समर्थन मिलेगा. परिवार के सदस्य आपके लव रिलेशन को विवाह में बदलने के लिए हरी झंडी दे सकते हैं. वहीं शादीशुदा लोगों का जीवन खुशहाल बना रहेगा.

भाग्यशाली रंग: क्रीम
भाग्यशाली अंक: 9

मीन साप्ताहिक राशिफल (14 से 20 अप्रैल 2025)
अप्रैल का यह सप्ताह मीन राशि वालों के लिए पिछले सप्ताह की तुलना में बेहतर और लाभकारी साबित होगा. इस सप्ताह आपको सामने आए अवसर को जाने नहीं देना चाहिए. अगर आप काम को पूरी लगन और योजनाबद्ध तरीके से करेंगे तो आपको मनचाही सफलता और लाभ मिलेगा. कुल मिलाकर यह सप्ताह एक बेहतरीन रणनीति बनाने और कार्यों को अंजाम देने का है. इस सप्ताह आप अपनी कार्यकुशलता के आधार पर कार्यस्थल पर अपना सम्मान बढ़ा सकते हैं. खास बात यह है कि ऐसा करते समय आपको सीनियर और जूनियर दोनों का सहयोग और समर्थन मिलता रहेगा. नौकरीपेशा लोगों के लिए आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे. कामकाजी महिलाओं के कद और पद में वृद्धि होने से कार्यस्थल और घर में उनका सम्मान बढ़ेगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से यह सप्ताह सामान्य रहने वाला है. हालांकि परिवार के किसी बुजुर्ग सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर आप थोड़े चिंतित हो सकते हैं. सप्ताह के उत्तरार्ध में आपकी मुलाकात किसी प्रभावशाली व्यक्ति से होगी, जिसकी मदद से लंबित कार्य पूरे होने की संभावना रहेगी. लव लाइफ के दृष्टिकोण से यह सप्ताह आपके लिए पूरी तरह अनुकूल है. इस सप्ताह आपकी लव लाइफ शानदार रहने वाली है. सप्ताह के अंत में आपको अपने प्रियतम से कोई सरप्राइज़ गिफ्ट मिल सकता है. दाम्पत्य जीवन खुशहाल रहेगा.

भाग्यशाली रंग: गुलाबी
भाग्यशाली अंक: 10

homeastro

मकर, कुंभ और मीन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा यह वीक, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version