Homeछत्तीसगढSECL कर्मचारी की बेटी ने लगाई फांसी: कोरबा में पंखे से...

SECL कर्मचारी की बेटी ने लगाई फांसी: कोरबा में पंखे से लटका मिला शव; 2 साल से मायके में रह रही थी – Korba News


कोरबा जिले में एक शादीशुदा युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रोशनी साहू (29) गेवरा कॉलोनी में अपने माता-पिता के साथ रहती थी। मंगलवार को युवती का शव उनके बेडरूम में कपड़े के फंदे से लटका मिला।

.

दीपका थाना क्षेत्र की घटना है। रोशनी साहू SECL गेवरा के इंटक नेता और वेलफेयर बोर्ड के सदस्य सीताराम साहू की बेटी है। उसकी शादी तीन-चार साल पहले हुई थी। शादी के एक साल बाद ही वह ससुराल से मायके आ गई थी।

घटना वाले दिन रोशनी के परिजन पारिवारिक कार्यक्रम में गए थे। उनके पिता ने आखिरी बार दोपहर करीब 3 बजे फोन पर बात की थी। शाम को जब वे घर लौटे, तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। पड़ोसियों की मदद से पिछले दरवाजे से घर के अंदर आने पर उन्हें बेटी का शव पंखे से लटका मिला।

रोशनी साहू (29) ने लगाई

ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना का आरोप

परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी को ससुराल पक्ष प्रताड़ित करता था, जिससे वह परेशान रहती थी। पारिवारिक बैठकों में कई बार समझौते का प्रयास किया गया, लेकिन समाधान नहीं निकल सका। रोशनी अपने माता-पिता की इकलौती बेटी थी और उनके दो भाई हैं। घटना से परिवार टूट गया है।

जांच में जुटी पुलिस

दीपका थाना प्रभारी प्रेम साहू ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और आगे की कार्रवाई जारी है। मृतक के मोबाइल फोन की भी जांच की जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही श्रमिक नेता के घर पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। पुलिस ने शव को एनसीएच अस्पताल गेवरा की मर्चुरी में भेज दिया है। इस घटना से पूरी गेवरा कॉलोनी में शोक का माहौल है।

………………………………………………

सुसाइड से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

पूर्व बीजेपी MLA भीमा मंडावी की बेटी ने की आत्महत्या:उत्तराखंड में पढ़ रही थी दंतेवाड़ा की दीपा,2013 में बड़ी बेटी ने किया था सुसाइड

पूर्व बीजेपी MLA भीमा मंडावी की बेटी ने सुसाइड कर लिया

छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा जिले के दिवंगत MLA भीमा मंडावी की बेटी दीपा मंडावी ने आत्महत्या कर ली है। वो उत्तराखंड में रहकर फिजियोथेरेपी की पढ़ाई कर रही थी। उसका यह अंतिम वर्ष था। रविवार को PG में ही उसने सुसाइड किया है। दीपा की मां ओजस्वी भीमा मंडावी राज्य महिला आयोग की सदस्य हैं। पढ़ें पूरी खबर…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version