HomeबॉलीवुडSharad Kelkar said sanjay leela bhansali could ask even Amitabh Bachchan for...

Sharad Kelkar said sanjay leela bhansali could ask even Amitabh Bachchan for multiple takes if he is not satisfied | शरद केलकर ने संजय लीला भंसाली को बताया परफेक्शनिस्ट: बोले- काम को लेकर कभी मजाक नहीं करते, बिग बी से भी रिटेक करवा सकते हैं


8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एक्टर शरद केलकर ने हाल ही में फिल्म प्रोड्यूसर संजय लीला भंसाली के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि भंसाली के साथ काम करना किसी चुनौती से कम नहीं है, क्योंकि वह अपने काम में पूरी तरह से परफेक्शन चाहते हैं। इसके लिए वह अमिताभ बच्चन जैसे बड़े एक्टर से भी कई बार शॉट्स के लिए टेक्स लेने में बिल्कुल संकोच नहीं करते थे।

हिंदी रश के साथ एक इंटरव्यू में शरद केलकर ने कहा, ‘संजय लीला भंसाली सर के साथ काम करना काफी चुनौती से भरा होता है। वह एक्टर से पूरी तरह मेहनत करवाते हैं और जो उन्हें चाहिए होता है, वो हासिल करके ही रहते हैं।

शरद की मानें तो हर फिल्म को लेकर भंसाली का एक नजरिया होता है। वह फिल्म को अपने दिमाग में पहले से ही बना लेते हैं, और अगर कोई गलती होती है, तो वह उसे फिर से ठीक कर लेते हैं। वह थोड़ा परफेक्शनिस्ट हैं। उनके दिमाग में यह साफ होता है कि किरदार क्या करेंगे और उनकी सीमा क्या होगी। वह आपको अपनी सोच के करीब लाने के लिए बहुत मेहनत कराते हैं। कभी-कभी यह दबाव कुछ लोगों को परेशान कर सकता है, जबकि कुछ इसे पसंद करते हैं।

शरद ने आगे कहा, ‘भंसाली सर अमिताभ जी से भी जितने चाहे उतने टेक्स ले सकते हैं। अगर उन्हें अच्छा नहीं लगता तो वह मना भी कर सकते हैं। वह अपने काम को लेकर एकदम सख्त हैं।

‘गोलियों की रासलीला रामलीला’ में आए थे नजर शरद केलकर फिल्म ‘गोलियों की रासलीला रामलीला’ में नजर आए थे। एक इंटव्यू में उन्होंने बताया था कि जब उन्होंने फिल्म का सेट देखा था तब वह चौंक गए थे और सोचते थे कि इतने पैसे क्यों खर्च किया जा रहे हैं।

मॉडलिंग से की थी करियर की शुरुआत शरद ने साल 2004 में ग्रासिम मिस्टर इंडिया कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया था। इससे पहले शरद फिटनेस ट्रेनर हुआ करते थे। इस कॉन्टेस्ट में शरद फाइनलिस्ट रहे थे, जिसके बाद उन्हें दूरदर्शन के शो ‘आक्रोश ‘में कास्ट कर लिया गया था।

खबरें और भी हैं…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version