रांची. सिंह राशि के जातकों के पास लीडरशिप क्वालिटी होती है, वह चाहे किसी भी फील्ड में हो हमेशा नेतृत्व करने की क्षमता उनके अंदर देखी जाती है. हालांकि, ग्रहों के गोचर से रोज की जिंदगी में परिवर्तन आते ही हैं. आज यानी 26 दिसंबर 2024 का दिन कैसा रहेगा? रांची के ज्योतिषाचार्य संतोष कुमार चौबे (रांची यूनिवर्सिटी से ज्योतिष शास्त्र में गोल्ड मेडलिस्ट) ने लोकल 18 को बताया कि जिनकी शादी नहीं हुई है, उनके लिए आज बेहद लकी दिन है, रिश्ता पक्का हो सकता है. और जानें खास…
करियर
करियर के हिसाब से आज का दिन खासकर सरकारी नौकरी करने वालों के लिए काफी शानदार रहने वाला है. सरकार से कोई तेवर मिल सकता है या फिर कोई लंबे समय से अटका काम है तो वह भी पूरा हो सकता है. बस कोशिश करें कि कार्यक्षेत्र में किसी से वाद विवाद से बचें.
लव लाइफ
लव लाइफ आज शानदार रहने वाली है. पार्टनर के साथ आप क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं. बस एक बात का ध्यान रखना है कि किसी छोटी बात को लेकर झगड़ा न करें. छोटी-छोटी बातों को जाने दें. अगर किसी की शादी नहीं हो रही है तो आज उनके लिए बढ़िया रिश्ता आ सकता है. आज शादी पक्की हो सकती है. अविवाहित लोगों के लिए आज का दिन बेहद लकी है.
स्वास्थ्य
स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है. खासतौर पर वैसे लोग जिनको घुटने की समस्या है. घुटने में दर्द रहता है तो उनके दर्द में थोड़ा इजाफा हो सकता है या उनकी समस्या और बढ़ सकती है. ऐसे में आज खासतौर पर घुटने का विशेष ध्यान रखें. कोशिश हो ऐसे लोग आज के दिन थोड़ा आराम ही करें.
आर्थिक स्थिति
आर्थिक स्थिति फिलहाल मिली-जुली ही रहेगी. अनावश्यक खर्च से थोड़ी परेशानी हो सकती है, इसलिए जो गैर जरूरी चीज है, उसपर खर्च न करें तो बेहतर होगा.
शिक्षा
शिक्षा के लिहाज से आज का दिन अच्छा रहने वाला है. मन प्रसन्न रहेगा, एकाग्र बना रहेगा. जिससे आप अच्छे से पढ़ पाएंगे. लंबे समय तक भी आप पढ़ पाएंगे. यह अवधि की पढ़ाई आपको आगे चलकर अच्छा खासा परिणाम देगी.
FIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 07:09 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.