HomeबॉलीवुडSunny Deol spoke on the return of Pakistani actor Fawad Khan |...

Sunny Deol spoke on the return of Pakistani actor Fawad Khan | पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की वापसी पर सनी देओल बोले: हम एक्टर हैं, सबके लिए काम करते हैं, आर्ट को पॉलिटिक्स से नहीं जोड़ना चाहिए


27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

2016 में उरी हमले के बाद से भारत में पाकिस्तानी एक्टर्स को लेकर विवाद शुरू हो गया था। कई फिल्मों में उनका काम करना बंद कर दिया गया था। तभी से फवाद खान भी बॉलीवुड से दूर हो गए थे।

अब फवाद खान फिर से एक हिंदी फिल्म ‘अबीर गुलाल’ में नजर आने वाले हैं। इसको लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया आ रही है। इसी बीच सनी देओल से जब इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने अपनी बात खुलकर रखी।

HT सिटी से बात करते हुए सनी ने कहा, ‘देखो, मैं पॉलिटिक्स में नहीं जाना चाहता क्योंकि वहीं से चीजें गड़बड़ होने लगती हैं। हम एक्टर हैं, हम दुनिया के हर कोने के लोगों के लिए काम करते हैं। कोई देखे या ना देखे, हम सबके लिए हैं। ऐसा कुछ नहीं है कि किसी के लिए नहीं हैं।’

उन्होंने आगे कहा, ‘आज की दुनिया ग्लोबल हो गई है, और हमें और देशों को जोड़ना चाहिए। यही सही तरीका है।’

बता दें, फवाद की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ 9 मई को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में उनके साथ वाणी कपूर भी नजर आएंगी।

एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने भी इस मामले में फवाद का सपोर्ट किया है। उन्होंने कहा, ‘मैं पहले से फवाद खान की फैन हूं। हम हर एक्टर और म्यूजिशियन का स्वागत करते हैं। ये हमारी संस्कृति है। आर्ट को हम आर्ट की तरह ही देखते हैं, उसमें मैं कोई भेदभाव नहीं करती। चाहे वो एक्टर हो, पेंटर हो, सिंगर हो या डायरेक्टर; सबका स्वागत है।’

सनी देओल की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म ‘जाट’ रिलीज हुई है। फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

खबरें और भी हैं…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version