HomeबॉलीवुडThe director targeted the society over the 'Phule' controversy | 'फुले' विवाद...

The director targeted the society over the ‘Phule’ controversy | ‘फुले’ विवाद को लेकर डायरेक्टर ने समाज पर निशाना साधा: सोसाइटी को कहा इमेच्योर, CBFC की फिल्म पर कट लगाने वाली मांग पर खुशी जताई


5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फिल्म फुले को लेकर विवाद जारी है। ट्रेलर रिलीज होने के बाद ब्राह्मण समुदाय ने फिल्म के खिलाफ आपत्ति जताई थी। जिसके बाद सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने फिल्म में कई कट लगाने की मांग की थी। फिल्म पर जारी विवाद के बीच डायरेक्टर अनंत महादेवन ने समाज पर निशाना साधा है।

अनंत महादेवन ने समाज को इमेच्योर कहा

अनंत महादेवन ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में फिल्म को लेकर बात की। अनंत से पूछा गया कि पूरी फिल्म देखने से पहले ही लोगों ने फिल्म को लेकर एक सोच बना ली, क्या उसके लिए हम कुछ कर सकते हैं। डायरेक्टर ने जवाब देते हुए समाज को इमेच्योर बताया और ये भी एक्सेप्ट किया की फ्यूचर में भी उन्हें इस तरह के व्यवहार में कोई बदलाव देखने की उम्मीद नहीं है।

अनंत महादेवन ने कहा, एक समाज के रूप में हम कई मायनों में बहुत पीछे रह गए हैं। हम हर चीज में आगे बढ़ गए हैं, लेकिन एक समाज के रूप में बहुत पीछे हैं।

CBFC की मांग पर डायरेक्टर ने खुशी जताई

CBFC ने फिल्म में कई कट लगाने की मांग की थी। इसके बारे में बात करते हुए अनंत महादेवन ने कहा कि उन्हें CBFC की मांगों से खुशी महसूस हुई।

उन्होंने कहा, ‘यह इतना बड़ा मामला नहीं था कि इसे सही या गलत कहा जा सके।’ अनंत ने इस बात पर भी जोर दिया कि एक फिल्म मेकर के रूप में उन्हें यह पसंद नहीं है कि उनके काम में बदलाव किए जाए। ‘मुझे समझ में नहीं आता कि हम इस बात को लेकर इतने घबराए हुए क्यों हैं कि लोग कैसे रिएक्ट करेंगे। मेरी फिल्म इतिहास को बढ़ा-चढ़ाकर या काल्पनिक रूप से पेश नहीं करती है।’

11 अप्रैल को रिलीज होनी थी फिल्म

दरअसल, प्रतीक गांधी और पत्रलेखा स्टारर फिल्म फुले विवादों में घिरी हुई है। समाज सुधारक जोड़ी ज्योतिबा फुले और सावित्री बाई फुले की जिंदगी पर बनी इस फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया था। फिल्म पहले 11 अप्रैल को रिलीज होनी थी। फिल्म पर जातिवाद फैलाने के इल्जाम लगाए गए।

विवादों के चलते फिल्म की रिलीज डेट 25 अप्रैल कर दी गई है। वहीं, सीबीएफसी ने इसे ‘यू’ सर्टिफिकेट दिया है। सेंसर बोर्ड ने मेकर्स को इसमें कई बदलाव करने के लिए भी कहा।

फिल्म में से हटाए गए कई शब्द

बता दें, फिल्म में सेंसर बोर्ड ने कई बदलाव करने के लिए मेकर्स को कहा था। फिल्म से ‘मांग’, ‘महर’, ‘पेशवाई’ जैसे शब्दों को हटवाया गया। साथ ही ‘3000 साल पुरानी गुलामी डायलॉग को भी बदलकर ‘कई साल पुरानी गुलामी’ करवा दिया गया था। फिल्म का निर्देशन अनंत महादेवन ने किया है।

खबरें और भी हैं…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version