Last Updated:
तुला राशि के जातक के लिए आज 27 मार्च 2025 के दिन सुखद अनुभव महसूस होगा. वहीं आज भाग्य निर्माण के लिए दिन काफी महत्वपूर्ण है. व्यापार क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए आज व्यापार में अच्छे अवसर प्राप्त होंगे और आज क…और पढ़ें
तुला राशिफल
हाइलाइट्स
- तुला राशि के जातक को आज स्वास्थ्य लाभ मिलेगा.
- पुराने डूबे हुए पैसे वापस मिलेंगे.
- परिवार और दोस्तों से सहयोग प्राप्त होगा.
पूर्णिया:- तुला राशि के जातक के लिए आज 27 मार्च 2025 दिन गुरुवार का राशिफल परिणाम बेहतर होने वाला है. जानकारी देते हुए पूर्णिया के आचार्य वंशीधर झा कहते हैं कि आज तुला राशि वाले जातक का दिन शरीर स्वास्थ्य की दृष्टि से अच्छा रहेगा. आज आपके अच्छे और बड़े लोगों से अच्छे और मधुर संबंध बनेंगे, जिसका सहयोग आपके भाग्य निर्माण और जीवनकाल में बहुत लाभदायक होगा.
वहीं पारिवारिक सुख सुविधा में आज वृद्धि होगी और पारिवार के लोगों का भरपूर सहयोग मिलेगा. आज पानी का सेवन आपको अधिक करना लाभदायक होगा. वहीं आज आपको लाभ मिलने की उम्मीद है. प्रेम प्रसंग में रहने वाले जातक के लिए आज का दिन अपने साथी से आपको भरपूर सहयोग मिलेगा.
आज यात्रा से मिलेगा बेहद लाभ
आज आपको अपनी यात्रा करने में सफलता मिलेगी और जिससे आपको सुखद अनुभव महसूस होगा. वहीं आज भाग्य निर्माण के लिए दिन काफी महत्वपूर्ण है. व्यापार क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए आज व्यापार में अच्छे अवसर प्राप्त होंगे और आज के दिन आपके पुराने डूबे हुए पैसे वापस आएंगे. याद रहे कि आज के दिन आपको उधार देने से बचना चाहिए. नौकरी पेशा लोगों के लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा. आज आपको अपने और खास लोगों से सहयोग मिलेगा. दोस्त रिश्तेदार का आज साथ मिलेगा. आज आपके रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे.
आज के दिन करें ये उपाय, मिलेगा लाभ
वहीं आज तुला राशि के जातक को आज के दिन अपने माथे पर आप केसर का तिलक लगाना चाहिए. वहीं आज शहद हल्दी का सेवन करने से लाभ मिलेगा. आज के दिन आप भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का पूजन करें. साथ ही साथ ओम नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप करें. आज आप पीला वस्त्र का धारण करें.