Last Updated:
आज 27 अप्रैल 2025 दिन रविवार तुला राशि वालों के लिए पारिवारिक सुख सुविधा में वृद्धि कारक होगा. उच्च पदस्थ लोगों से संबंध आज बेहतर होगा. पढ़ाई करने वाले छात्रों को पढ़ाई के प्रति थोड़ा जागरूकता और सजकता बढ़ाने क…और पढ़ें
तुला राशिफल
हाइलाइट्स
- आज तुला राशि के जातक को आर्थिक लाभ होगा.
- नौकरी वाले को परिवार संग समय बिताने का मौका मिलेगा.
- प्रेमी जोड़े की नजदीकी बढ़ेगी, यात्रा का संयोग बनेगा.
पूर्णिया:- आज 27 अप्रैल 2025 दिन रविवार तुला राशि के जातक के लिए कुछ अच्छे और बड़े निर्णय के लिए काफी अनुकूल समय दिख रहा है. आज का दिन आर्थिक दृष्टि से अच्छा रहेगा. आज स्वास्थ्य के दृष्टि से भी बढ़िया रहने की संभावना प्रबल है. लेकिन आज गेंहू दान करने के अलावा भगवान सूर्य को जल अर्पित करें.
मित्रों का मिलेगा सहयोग, बड़े लोगों से बनेगी बात
पूर्णिया के आचार्य बंशीधर झा कहते हैं कि आज मित्रों का सहयोग मिलेगा. वहीं पारिवारिक सुख सुविधा में वृद्धि होगी. उच्च पदस्थ लोगों से संबंध आज बेहतर होगा. पढ़ाई करने वाले छात्रों को पढ़ाई के प्रति थोड़ा जागरूकता और सजकता बढ़ाने की आवश्यकता रहेगी. यदि आप अध्यनरत हैं, तो यदि आपका कोई परीक्षा आगे है, तो पढ़ाई पर ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है, फिर सफलता मिलेगी.
वहीं दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा. प्रेम प्रसंग में रहने वाले जातक के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है. अन्य दिनों की अपेक्षा आज आप लोग आपस में थोड़ा समय ज्यादा व्यतीत कर सकते हैं. वहीं आज यात्रा का भी संयोग बनता हुआ दिख रहा है.
व्यापारी का बढ़ेगा व्यापार
आज व्यापार क्षेत्र से जुड़े हुए व्यक्ति के लिए दिन व्यापार में बढ़ोतरी के लिए अनुकूल है. आज आप कोई बड़े और मुश्किल काम को भी करेंगे, जिससे आपको अधिक लाभ मिलेगा. वहीं नौकरी पेशा वालों के लिए आज अपने पारिवारिक लोगों के साथ समय बिताने के अवसर के साथ-साथ यात्रा के भी आज समय बनते हुए दिख रहे हैं. अपने से उच्च लोगों का सहयोग मिलता हुआ दिख रहा है.
तुला राशि के जातक करें ये उपाय
पूर्णिया के आचार्य बंशीधर झा लोकल 18 को आगे बताते हैं कि आज आप अपने से बुजुर्गों का आशीर्वाद अवश्य लें, जो आपके जीवन को सुखद और सहज करेगा, ऐसा प्रतीत हो रहा है. आज आप गेहूं दान करेंगे, तो ज्यादा लाभ होगा और तांबे के बर्तन में रखा हुआ पानी पिये और भगवान सूर्य को एक लोटा जल चढ़ाए. लाल रंग का वस्त्र धारण करें, जिससे पूरा दिन बेहतर बीतेगा.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.