Last Updated:
अगर आप अपने घर का निर्माण वास्तुशास्त्र के अनुसार करवाते हैं तो इससे परिवार के सदस्यों पर हमेशा सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव होता है. कोई नेगेटिव सोच आपके आसपास नहीं भटकती साथ ही आपका घर सुख-संपदा से परिपूर्ण हो ज…और पढ़ें
Vastu Tips For Staircase: वास्तुशास्त्र के अनुसार मकान का हर एक हिस्सा उसमें रहने वाले सदस्यों पर गहरा प्रभाव डालता है. इसलिए हमेशा सुझाव दिया जाता है कि वास्तु के अनुरुप ही घर में हर कार्य किया जाए. सही दिशा में कमरे बनवाएं और किचन, सीढ़ियों को भी उचित दिशा में बनवाया जाए. ऐसे में कई लोगों का सवाल होता है कि घर में सीढ़ियों के लिए कौन सी दिशा सबसे सही होती है और यम की दिशा मानी जाने वाली दक्षिण दिशा में क्या सीढ़ी बनवाना सही माना जाता है. तो चलिए ज्योतिषाचार्य व वास्तु सलाहकार डॉ अरविंद पचौरी से जानते हैं कि घर में सीढ़िया किस दिशा में होनी चाहिए और क्या दक्षिण दिशा इसके लिए अच्छी मानी जाती है.
वास्तु के मुताबिक, घर की पूर्व दिशा में सीढ़ियां बनवाने से परिवार के लोगों को मिलने वाले अच्छे अवसर भी धीरे-धीरे हाथ से फिसल जाते हैं। इसके अलावा पूर्व दिशा में सीढ़ियों का होना हृदय संबंधी समस्या का कारक बनती हैं। कभी भी सीढ़ियों के लिए उत्तर, पूर्व, आग्नेय या ईशान कोण का चुनाव नहीं करना चाहिए।
दक्षिण दिशा में सीढ़ी होना शुभ या अशुभ
वास्तुशास्त्र के अनुसार, दक्षिण दिशा यम की दिशा होती है, तो इस दिशा में किचन, बाथरुम बनाने की मनाही होती है, लेकिन आपको बता दें कि वास्तु के अनुसार दक्षिण दिशा में सीढ़ियों का होना बहुत शुभ माना जाता है. इस दिशा में सीढ़ी आपके लिए लाभप्रद होती है. माना जाता है कि दक्षिण दिशा में सीढ़ियां होने से घर के लोगों का कार्य में तरक्की मिलती है और इससे आर्थिक उन्नति के मार्ग भी खुलते हैं.
यह भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: रहस्यमयी है महिला नागा साधुओं की दुनिया, पीरियड्स में गंगा स्नान के अलग हैं इनके नियम, जानें सबकुछ
कितनी रखें सीढ़ियों की संख्या
वास्तु के अनुसार अगर आप दक्षिण दिशा में सीढ़ियां बनवा रहे हैं तो सीढ़ियों की संख्या विषम होनी चाहिए. बता दें कि सीढ़ियों की दिशा उत्तर से दक्षिण की तरफ होनी चाहिए.
सीढ़ी चढ़ते समय किस दिशा में रखें मुंह
घर में सीढ़ियां इस तरीके से बनाएं कि चढ़ते समय आपका मुंह पश्चिम या दक्षिण दिशा की तरफ हो और जब आप सीढ़ियों से उतरें तो आपका मुंह उत्तर या पूर्व दिशा की तरफ हो.
किस दिशा में नहीं होना चाहिए सीढ़ियां
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, उत्तर-पूर्व दिशा या ईशान कोण में देवी देवताओं का वास होता है लेकिन वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में कभी भी ईशान कोण में सीढ़ियों को नहीं बनवाना चाहिए. इससे आपको बिजनेस में नुकसान झेलना पड़ सकता है इसके साथ ही स्वास्थ्य संबंधीत परेशानियां भी हो सकती है.
यह भी पढ़ें- Vishnu Puran Bhavishyavaniya: विष्णु पुराण की धन संबंधित भविष्यवाणियां, कृष्ण ने जो कहा-आज सच होते दिखाई दे रहीं
January 22, 2025, 17:13 IST
दक्षिण दिशा में सीढ़ियों का होना शुभ या अशुभ? जानें क्या कहता है वास्तुशास्त्र