Homeछत्तीसगढVIP ट्रीटमेंट ले रहे हथियार-तस्कर की जेल में एंट्री: रायपुर मेकाहारा...

VIP ट्रीटमेंट ले रहे हथियार-तस्कर की जेल में एंट्री: रायपुर मेकाहारा में भर्ती था, बिना हथकड़ी लोगों से मुलाकात और मोबाइल चलाते दिखा – Chhattisgarh News


रायपुर में हथियार सप्लाई करने वाले लोकेश अग्रवाल (सोनू) को न्यायिक हिरासत में वीआईपी ट्रीटमेंट मिल रहा था। 3 दिन तक मेकाहारा में आरोपी बिना हथकड़ी परिजन और दोस्तों से मुलाकात कर रहा था। भास्कर डिजिटल में खबर दिखाने के बाद आरोपी को वापस जेल दाखिल कर द

.

आरोपी लोकेश पर ड्रग्स सप्लायर प्रोफेसर गैंग को भी हथियार सप्लाई करने का आरोप है। लोकेश सांस की बीमारी बताकर 19 अक्टूबर से अंबेडकर (मेकाहारा) अस्पताल के वार्ड नंबर 8 में भर्ती था। जबकि जांच में जब सभी रिपोर्ट नॉर्मल आई थी।

आरोपी लोकेश अग्रवाल के साथ उसके रिश्तेदार और हाथ में मोबाइल।

खबर का असर- चार घंटे के अंदर वापस जेल

दैनिक भास्कर की टीम को आरोपी हथियार तस्कर के इस कारनामे की जानकारी हुई। तीन दिन आरोपी का वीडियो बनाया और 22 अक्टूबर को एक्सक्लूसिव खबर दिखाई गई। इसके 4-5 घंटे बाद ही जेल प्रहरियों ने आरोपी को जेल दाखिल करवा दिया और जेल प्रबंधन को उसके ठीक होने की सूचना दी। जेल अधीक्षक अमित शांडिल्य ने आरोपी लोकेश अग्रवाल के जेल दाखिल होने की पुष्टि की है।

पुलिसकर्मियों के सामने मोबाइल पर बात करते दिखा था

अस्पताल में लोकेश बिना हथकड़ी रिश्तेदारों के साथ मुलाकात करता था। पुलिसकर्मियों के सामने खुलेआम फोन पर बात करते भी दिखा। जबकि उसकी निगरानी के लिए दो पुलिसकर्मी वार्ड के बाहर तैनात किए गए थे, लेकिन आने-जाने वाले किसी की जांच नहीं होती थी, जबकि निर्देश है कि बंदी को हथकड़ी लगाकर उसका इलाज करवाया जाए।

23 सितंबर को आरोपी लोकेश अग्रवाल को पकड़ा था पुलिस ने।

मामले की जांच कराने का दिया आश्वासन

आरोपी लोकेश अग्रवाल और उसकी देख रेख में लगे प्रहरियों की मनमानी की जानकारी दैनिक भास्कर की टीम ने जेल अधीक्षक को दी है। जेल अधीक्षक ने मामले की जांच कराने की बात कही है। आगे इस तरह की घटना ना हो, इसके लिए दिशा-निर्देश जारी करने की बात भी कही गई है।

23 सितंबर को पकड़ा था पुलिस ने

आरोपी लोकेश अग्रवाल को टिकरापारा और एसीसीयू की टीम ने 23 सितंबर को पकड़ा था। लोकेश पर प्रोफेसर गैंग के सदस्य शुभम को 1 लाख रुपए में पिस्टल बेचने का आरोप था। आरोपी शुभम को कस्टडी में लेने के दौरान पुलिस ने ड्रग्स के साथ पिस्टल भी बरामद किया था। पुलिस की पूछताछ में लोकेश अग्रवाल ने शुभम को पिस्टल देने की बात कही थी।

हथियार तस्कर लोकेश अग्रवाल उर्फ की रिपोर्ट।

आरोपी लोकेश अग्रवाल को VIP ट्रीटमेंट मिलने की तस्वीरें और पुरानी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version