HomeराशिफलVirgo horoscope Today: कन्या राशि पर आज बुध देव मेहरबान! नौकरी में...

Virgo horoscope Today: कन्या राशि पर आज बुध देव मेहरबान! नौकरी में प्रमोशन और लव लाइफ में खुशखबरी संभव


Last Updated:

Kanya Rashifal Today: कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन करियर, प्रेम और आर्थिक मामलों में शुभ संकेत लेकर आया है. नई नौकरी या प्रमोशन की संभावना है, प्रेम जीवन में सकारात्मकता बनी रहेगी और व्यापार में मुनाफा होग…और पढ़ें

X

कन्या राशिफल बताते देवघर के ज्योतिषाचार्य.

हाइलाइट्स

  • करियर के लिए आज का दिन शुभ रहेगा.
  • आर्थिक दृष्टिकोण से मुनाफे का योग बनेगा.
  • प्रेम संबंध में भावनात्मक पक्ष मजबूत रहेगा.

कन्या राशिफल. प्रत्येक दिन किसी भी राशि पर प्रभाव उसके ग्रह नक्षत्र, तिथि, योग के हिसाब से ही पड़ता है. वहीं कन्या राशि की बात करें, तो कन्या राशि के स्वामी बुध ग्रह होते हैं. वहीं ऋषिकेश पंचांग के अनुसार आज का दिन वैसाख माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी उपरान्त द्वादशी तिथि है. आज शतभिषा और पूर्वांभाद्रपद नक्षत्र भी है. आज ब्रह्म और इंद्र योग भी रहने वाला है. इसके साथ ही आज चंद्रमा कुंभ उपरान्त मीन राशि में संचार करने वाला है. इस हिसाब से कैसा रहेगा आज का दिन कन्या राशि वालों की भी जानते हैं देवघर के ज्योतिषाचार्य से?

करियर के दृष्टिकोण से आज का दिन कन्या राशि जातक वालों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है. रोजी-रोजगार की तलाश पूरी होने वाली है. साथ ही, जो जातक नौकरी बदलने की सोच रहे हैं. आज का दिन उनके लिए बेहद शुभ रहने वाला है. आपके कार्यों की वजह से ऑफिस में आज आपको सम्मानित भी किया जा सकता है. बॉस आपके कार्यों से काफी प्रसन्न भी रहने वाले हैं.

आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन कन्या राशि जातक वालों के लिए शुभ रहने वाला है. प्रातः समय से ही व्यापार में मुनाफे का योग बनेगा. खर्चों में छोटे-मोटे बदलाव अगर कर सकेंगे तो अच्छा खासा सेविंग्स हो पाएगी. हालांकि आज का दिन उधार लेनदेन से बचे.आय के नये स्रोत बनेंगे. जिस वजह से आर्थिक पक्ष को आज बल मिलने वाला है.

लव दृष्टिकोण से आज का दिन कन्या राशि जातक वालों के लिए शुभ रहने वाला है. प्रेम पक्ष अनुकूल रहेगा. मन की बात अपने पार्टनर से कह पाएंगे. पार्टनर्स से अच्छा रिस्पांस भी मिलने वाला है.प्रेम संबंध के रिश्तों में जो भावनात्मक पक्ष है वह आज मजबूत रहने वाला है. दोनों एक दूसरे की बातों को समझने वाले हैं. जीवनसाथी के साथ कहीं बाहर घूमने भी जा सकते हैं. आज आपके जीवन साथी आपको कोई खुशखबरी दे सकता है.

स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से आज का दिन कन्या राशि जातक वालों के लिए मिला-जुला रहने वाला है. आंखों में आज का दिन जलन महसूस कर सकते हैं. बच्चे मौसमी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं. आज का दिन खानपान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. बाहर का खाना बिल्कुल भी ना खाएं अन्यथा पाचन क्रिया में दिक्कत हो सकती है.

homeastro

कन्या राशि पर आज बुध देव मेहरबान! नौकरी में प्रमोशन और लव लाइफ में खुशखबरी संभ



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version