थाना गोविंद नगर क्षेत्र में हुई व्यापारी की हत्या के खुलासे के लिए एसएसपी ने 4 टीम लगाई हैं
मथुरा के थाना गोविंद नगर क्षेत्र में व्यापारी की गोली लगने से मौत हो गई। बिल्डिंग मैटेरियल का काम करने वाले व्यापारी किसी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। बुधवार की देर रात हुई इस वारदात की जानकारी मिलते ही एसएसपी,एसपी सिटी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच
.
मथुरा वृंदावन रोड की घटना
बुधवार की देर रात बिल्डिंग मैटेरियल का का व्यापार करने वाले व्यापारी हेमेंद्र गर्ग किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मथुरा वृंदावन रोड स्थित राधेश्याम अस्पताल के सामने गए हुए थे। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद जैसे ही वह बाहर निकले तभी बाइक सवार दो लोगों ने उन पर फायर कर दिए। जिसमें से एक गोली व्यापारी के लग गई। घायल अवस्था में हेमेंद्र को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। कहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया।
हेमेंद्र गर्ग को बिल्डिंग मैटेरियल का कारोबार करते थे
परिवार का आरोप गोली मारकर की गई हत्या
हेमेंद्र गर्ग के गोली लगने की जानकारी मिलते ही परिवारीजन और पुलिस मौके पर पहुंच गई। परिवारीजनों का आरोप है कि हेमेंद्र की किसी अज्ञात सख्श ने गोली मारकर हत्या की है। वारदात की जानकारी मिलते ही एसएसपी श्लोक कुमार मौके पर पहुंच गए। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि वारदात के खुलासे के लिए 4 टीम लगाई गई हैं। मृतक व्यापारी के भाई की तहरीर पर मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है।
खबर अपडेट हो रही है