टेम्बा बावुमा
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल जून में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाना है, जहां ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस हैं। वहीं साउथ अफ्रीकी टीम की कमान टेम्बा बावुमा के हाथों में है। फाइनल मुकाबला जून में लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर होना है। अब फाइनल से दो महीने पहले ही साउथ अफ्रीका के कप्तान बावुमा चोटिल हो गए हैं। उनकी कोहनी में चोट लग गई है।
ESPNक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक टेम्बा बावुमा को क्रिकेट साउथ अफ्रीका के डे सीरीज डिविजन-1 के फाइनल में हिस्सा लेना था, लेकिन अब चोटिल होने की वजह से वह इसमें हिस्सा नहीं ले पाएंगे। उन्हें फाइनल मैच के लिए केपटाउन लॉयंस की टीम के साथ जुड़ना था। लेकिन चोट ने उनका काम बिगाड़ दिया है। अभी तक यह नहीं बताया गया है कि उनकी कोहनी में लगी चोट कितनी गंभीर है। लेकिन WTC फाइनल से पहले उन्होंने टीम की चिंता जरूर बढ़ा दी है।
चोट की वजह से पहले भी हो चुके हैं बाहर
टेम्बा बावुमा पहले भी चोट से परेशान रहे हैं। साल 2022 में उनकी बाईं कोहनी में फ्रैक्चर हो गया था। इसी वजह से वह इंग्लैंड दौरे से बाहर हो गए थे। फिर आयरलैंड के खिलाफ मैच में सिंगल लेते समय उनकी कोहनी में दोबारा चोट लग गई थी। चोटिल होने की वजह से ही वह बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच चूक गए थे। बावुमा ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में साउथ अफ्रीकी टीम की कमान संभाली थी। उसके बाद से उन्होंने क्रिकेट नहीं खेला है।
अफ्रीका के लिए खेले तीनों फॉर्मेट
टेम्बा बावुमा ने साउथ अफ्रीका के लिए साल 2014 में टेस्ट में डेब्यू किया था। इसके बाद से ही उन्होंने अफ्रीकी टीम के लिए 63 टेस्ट मैचों में कुल 3606 रन बनाए हैं और इस दौरान उनके बल्ले से चार शतक और 24 अर्धशतक निकले हैं। इसके अलावा वनडे क्रिकेट में उन्होंने 1847 रन और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 670 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें:
फैंस के लिए खुशखबरी, ओलंपिक में 128 साल बाद क्रिकेट की वापसी, अब इतनी टीमें लेंगी हिस्सा
शतक जड़कर महिला कप्तान ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ODI क्रिकेट में पहली बार किया ऐसा करिश्मा
Latest Cricket News