नल जल योजना के नल से पानी भरते झिंझरी गांव के लोग।
डिंडोरी जिले में जल जीवन मिशन तेजी से आगे बढ़ रहा है। जिले के 454 गांवों में जल जीवन योजनाएं मंजूर की गई हैं। एक्सक्यूटिव इंजिनियर अफजल अमानुल्ला खान ने बताया कि 219 नल योजनाओं में से 145 पूरी हो चुकी हैं। इन्हें ग्राम पंचायतों को सौंपा जा चुका है। 7
.
करंजिया जनपद पंचायत के बुंदेला गांव में पानी की समस्या आई थी। जांच में पाया गया कि दो बोर में से एक में पर्याप्त पानी था। ग्राम पंचायत टैंक भरकर सप्लाई नहीं कर रही थी। विभाग के हस्तक्षेप से अब नियमित जल आपूर्ति हो रही है।
खरगहना गांव में योजना के तहत लगाए गए नल से पानी भरती महिला।
विभाग ने विकासखंड स्तर पर कर्मचारी नियुक्त किए हैं। कंट्रोल रूम में शिकायत मिलते ही टीम भेजी जाती है। ग्राम पंचायतों को 15वें वित्त से स्वच्छता और पेयजल के लिए राशि मिलती है। इस राशि से मरम्मत कराई जा सकती है।
जिला पंचायत सीईओ अनिल कुमार राठौर ने बताया कि वे सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक की बैठक लेंगे। बैठक में नल जल योजना के बेहतर संचालन और रखरखाव पर चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि योजना से जुड़ी समस्याएं सीधे अधिकारियों को बताई जानी चाहिए।