Homeउत्तर प्रदेशएक राष्ट्र, एक चुनाव पर समर्थन पत्र राष्ट्रपति को भेजेंगे: भाजपा...

एक राष्ट्र, एक चुनाव पर समर्थन पत्र राष्ट्रपति को भेजेंगे: भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड के सभी 17 जिलों में समर्थन प्रस्ताव तैयार करेगी – Kanpur News



क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित की गई बैठक।

भाजपा ने एक राष्ट्र, एक चुनाव की अवधारणा को मजबूत समर्थन देते हुए एक महत्वपूर्ण पहल की है। कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के सभी नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों से एक राष्ट्र, एक चुनाव के समर्थन में प्रस्ताव पारित कर 25 फरवरी तक राष्ट्रपति को भेजने का

.

एक साथ चुनाव कराना मुख्य उद्देश्य शनिवार को क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने क्षेत्रीय मुख्यालय पर आयोजित बैठक में बताया कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य लोकसभा और विधानसभा चुनावों को एक साथ कराना है।

उन्होंने कहा कि इससे न केवल धन और समय की बचत होगी, बल्कि प्रशासनिक खर्चों में भी कमी आएगी। साथ ही, सुरक्षा बल, शिक्षक और प्रशासनिक अधिकारी बार-बार की चुनावी ड्यूटी से मुक्त होकर अपने मूल कार्यों पर ध्यान दे सकेंगे।

क्षेत्रीय महामंत्री को सौंपी गई जिम्मेदारी इस अभियान को सफल बनाने के लिए क्षेत्रीय महामंत्री राम किशोर साहू और वीरेंद्र तिवारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। अभियान 16 से 25 फरवरी तक चलेगा। बैठक में महिला आयोग की सदस्य अनीता गुप्ता समेत कई वरिष्ठ नेता और क्षेत्रीय टीम के सदस्य मौजूद रहे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version