Homeराज्य-शहरअंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर भोपाल में लगेंगे विशेष शिविर: कामकाजी महिलाओं...

अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर भोपाल में लगेंगे विशेष शिविर: कामकाजी महिलाओं और उनके बच्चों को फ्री जांच और टीकाकरण की मिलेगी सुविधा – Bhopal News


भोपाल में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर जिला स्वास्थ्य विभाग विशेष शिविरों का आयोजन करने जा रहा है। विभाग के अनुसार, यह शिविर मुख्य रूप से कामकाजी महिलाओं और उनके बच्चों के लिए आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें उन्हें फ्री जांच के साथ टीकाकरण की सुविधा दी

.

सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया, हर हितग्राही को उसकी आवश्यकता और सुविधा के अनुसार स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने का लक्ष्य तय किया गया है। इसके तहत ही भोपाल सीएमएचओ कार्यालय द्वारा निरंतर नवाचार कर हितग्राहियों तक पहुंचा जा रहा है। अब तक श्रमिक पीठों, तंग बस्तियों, गल्ला मंडियों, रैन बसेरों, गार्बेज स्टेशंस, वृद्धाश्रमों समेत अन्य स्थान पर समय-समय पर विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों का आयोजन किया जाता रहा है। इन सामुदायिक स्वास्थ्य शिविरों में 50 हजार से ज्यादा नागरिकों को स्वास्थ्य की विभिन्न सेवाएं प्रदान की गई हैं।

दोपहर एक बजे से लगेंगे शिविर

सीएमएचओ डॉ. तिवारी ने कहा, घरों में काम करने वाली कामकाजी महिलाओं और महिला श्रमिकों के लिए विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों का आयोजन 1 मई को किया जा रहा है। कामकाजी महिलाओं के समय और स्थान की सुविधा को देखते हुए दोपहर 1 बजे से शिविर लगाए जाएंगे।

कामकाजी महिलाएं काम की व्यस्तता अथवा समय अभाव के कारण स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने में विलंब कर देती हैं या ले ही नहीं पाती हैं। इन महिलाओं की स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए शिविर लगाए जा रहे हैं। शिविरों में नगर पालिका निगम और अन्य विभागों का सहयोग भी लिया जा रहा है।

शिविर में मिलेंगी यह सुविधाएं

  • बीमारियों के चिह्नांकन और उपचार के साथ साथ रेफरल व फॉलोअप भी सुनिश्चित किया जाएगा।
  • महिला रोगों की जांच के साथ गर्भवती महिलाओं के लिए एनसी जांच, प्रथम तिमाही में पंजीयन, टीकाकरण, हाइरिस्क चिह्नांकन, पोषण परामर्श सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।
  • कुपोषण की पहचान कर बच्चों के टीके भी इन शिविरों में लगाए जाएंगे।
  • असंचारी रोगों का परीक्षण, आयुष्मान कार्ड, आभा कार्ड, मलेरिया, क्षय रोग व कुष्ठ रोग की स्क्रीनिंग कर इन बीमारियों की जानकारी के लिए जागरूकता गतिविधियां भी की जाएगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version