Homeझारखंडधनबाद में होगा 'वन नेशन, वन इलेक्शन' पर मंथन, तैयारी पूरी20 अप्रैल...

धनबाद में होगा ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ पर मंथन, तैयारी पूरी20 अप्रैल को टाउन हॉल में आयोजित होगी संगोष्ठी

धनबाद, 18 अप्रैल 2025’वन नेशन, वन इलेक्शन’ की अवधारणा पर देशभर में चल रही बहस के बीच अब धनबाद भी इस राष्ट्रीय विमर्श का हिस्सा बनने जा रहा है। फ़ेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से 20 अप्रैल को टाउन हॉल में एक विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें इस विचार पर गंभीर चर्चा की जाएगी।व्यवसायियों का मानना है कि बार-बार होने वाले चुनावों से न केवल व्यापार पर असर पड़ता है, बल्कि संसाधनों और समय की भी भारी बर्बादी होती है। ऐसे में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ की नीति को अपनाना समय की मांग है।

महासचिव अजय नारायण लाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि विभिन्न राज्यों में अलग-अलग समय पर होने वाले चुनावों की वजह से व्यवसाय बार-बार प्रभावित होता है। उन्होंने बताया कि संगोष्ठी में राजनीतिक, प्रशासनिक और व्यवसायिक जगत से जुड़ी कई हस्तियां शामिल होंगी।

इस अवसर पर यह भी तय किया गया है कि संगोष्ठी के उपरांत राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेजा जाएगा, जिसमें इस नीति को लागू करने की अपील की जाएगी।यह आयोजन ना सिर्फ स्थानीय स्तर पर व्यापारियों की आवाज़ को बुलंद करेगा, बल्कि राष्ट्रीय नीति निर्माण में भी एक महत्वपूर्ण सुझाव के तौर पर काम करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version