दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बोलेरो का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
झारखंड के लातेहार जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा महुआडांड थाना क्षेत्र के रेंगाई गांव के सुग्गी मोड़ पर बुधवार की देर रात को हुआ।
.
दुर्घटना बोलेरो के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने से हुई। बोलेरो सवार सभी लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे।
दो की मौके पर हुई मौत
दुर्घटना में नवीन टोप्पो (पिता जोनसन टोप्पो) और वाल्टर कुजूर (पिता कमिल कुजूर) की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल हुए तीन युवकों में अर्जुन केरकट्टा, अशित और जेम्स टोप्पो शामिल हैं। सभी पीड़ित महुआडांड थाना क्षेत्र के निवासी हैं।
स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को तत्काल महुआडांड स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया
घायलों को रिम्स किया गया रेफर
स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को तत्काल महुआडांड स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां डॉ. अमित खलखो ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया। घायल युवकों को सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं।
दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बोलेरो का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। महुआडांड पुलिस ने घटनास्थल से क्षतिग्रस्त वाहन को जब्त कर थाने में ले जाकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।