Homeगुजरातअनंत अंबानी से मिलकर भावुक हुई महिला: जामनगर से द्वारका तक...

अनंत अंबानी से मिलकर भावुक हुई महिला: जामनगर से द्वारका तक 140 किमी की पैदल यात्रा पर हैं अनंत, 70 किमी चल चुके – Gujarat News


रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के चेयरपर्सन मुकेश अंबानी Mukesh Ambani के बेटे अनंत अंबानी anant ambani इन दिनों 140 किलोमीटर की पदयात्रा कर रहे हैं। वे जामनगर से द्वारकाधीश मंदिर जा रहे है। जामनगर से द्वारका मंदिर की दूरी 140 किलोमीटर है। मंगलवार को उनकी

.

रात में ही तय करते हैं सफर अनंत अभी तक 71 किलोमीटर का सफर तय कर चुके हैं। वे रोजाना 10 से 12 किमी चलते हैं। अपना सफर वे रात में ही तय करते हैं, जिससे कि उनके काफिले के चलते राह चलते लोगों को कोई परेशानी न हो। अनंत अंबानी 10 अप्रैल को द्वारकाधीश का आशीर्वाद लेकर अपना जन्मदिन मनाएंगे।

ऊषा ने द्वारकाधीश की एक फोटो उपहार में दी।

अनंत से मिलकर रोने लगी युवती अनंत अंबानी की पदयात्रा में भावुक नजारे भी देखने को मिल रहे हैं। जगह-जगह लोग उनका स्वागत कर रहे हैं। वहीं, अनंत भी बड़ों से आशीर्वाद लेते तो कभी बच्चों को दुलार कर उन्हें गिफ्ट बांटते अपनी यात्रा कर रहे हैं। मंगलवार की रात अनंत से मिलने आई उषा नाम की एक युवती खुशी से फूट-फूट कर रोने लगी। अनंत ने उससे प्यार से बात की और साथ में फोटो खिंचवाई। वहीं, एक युवक मारवाड़ी नस्ल का घोड़ा लेकर अनंत अंबानी के साथ फोटो खिंचवाने आया।

वनतारा आने का निमंत्रण दिया उषा ने दिव्य भास्कर को बताया कि जब मैं अनंत साहब से मिली तो खुशी के मारे मेरी आंखों में आंसू आ गए। मैंने उन्हें द्वारकाधीश की एक फोटो उपहार में दी। मैंने अनंत सर से कहा कि मैं वनतारा घुमने आना चाहती हूं। इसके जवाब में अनंत ने बड़े प्यार से जवाब दिया- आपको एक दिन वनतारा आना ही चाहिए।

अनंत अंबानी की पैदल यात्रा की 5 फोटोज…

अनंत ने कहा- युवा भगवान द्वारकाधीश पर विश्वास रखें अनंत ने कहा, ‘मैं हमेशा कोई भी काम शुरू करने से पहले भगवान द्वारकाधीश को याद करते हूं। यह पदयात्रा जामनगर में हमारे घर से द्वारका तक है। यह पिछले 5 दिनों से चल रही है और हम अगले दो-चार दिनों में द्वारका पहुंच जाएंगे।’

‘मेरी पदयात्रा जारी है। भगवान द्वारकाधीश हमें आशीर्वाद दें। मैं युवाओं से कहना चाहूंगा कि भगवान द्वारकाधीश पर विश्वास रखें और कोई भी काम करने से पहले भगवान द्वारकाधीश को याद करें। वह काम बिना किसी बाधा के जरूर पूरा होगा। जब भगवान मौजूद हैं, तो चिंता की कोई बात नहीं है।’

वन्यजीवों के संरक्षण के लिए वनतारा चलाते हैं अनंत अनंत अंबानी ने पिछले साल राधिका मर्चेंट के साथ शादी की थी। फिलहाल वे अपने वन्यजीव संरक्षण से जुड़े वनतारा के लिए सुर्खियों में है। केंद्र सरकार ने 27 फरवरी को वनतारा को पशु कल्याण में देश के सर्वोच्च सम्मान प्राणी मित्र राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

वनतारा अनंत अंबानी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। यह वन्यजीव बचाव, पुनर्वास और संरक्षण केंद्र है। यह 2000 से ज्यादा प्रजातियों और 1.5 लाख से ज्यादा बचाए गए लुप्तप्राय और संकटग्रस्त जानवरों का घर है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version