Homeराज्य-शहरअनूपपुर विधायक ने रखी विकास कार्यों की मांग: थाना, तहसील कार्यालय...

अनूपपुर विधायक ने रखी विकास कार्यों की मांग: थाना, तहसील कार्यालय से लेकर स्टेडियम तक की सुविधाओं की जरूरत बताई – Anuppur News



मध्यप्रदेश विधानसभा में बुधवार को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा बजट पेश कर रहे हैं। अनूपपुर जिले में बजट 2025 को लेकर बड़ी उम्मीदें हैं। बजट को लेकर अनूपपुर विधानसभा के विधायक बिसाहू लाल सिंह ने जिले के लिए कई मांगें रखी हैं।

.

विधायक सिंह ने कोतवाली थाना और महिला थाना के लिए नए भवन की मांग की है। उन्होंने यातायात विभाग के लिए भी नया भवन मांगा है। फुनगा पुलिस चौकी और भालूमाडा थाने की बाउंड्री वॉल के निर्माण की भी मांग की गई है।

पसान और फुनगा में तहसील कार्यालय की स्थापना की मांग

विकास कार्यों की सूची में पसान और फुनगा में तहसील कार्यालय की स्थापना भी शामिल है। जैतहरी जनपद के 23 ग्राम पंचायतों में खेल सुविधाओं के विस्तार के लिए ओपन जिम और स्टेडियम की मांग भी की गई है।

मोहन यादव सरकार के इस बजट से जिले में विकास कार्यों को गति मिलने की उम्मीद है। विधायक की इन मांगों से जिले में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार हो सकता है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version