रोहित कुमार प्रजापति, अमरोहा4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
डीएम ने सुरक्षा इंतजामों की जानकारी दी।
होली त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए हैं। जिले को चार सुपर जोन, 13 जोन और 41 सेक्टर में विभाजित किया गया है। सुपर जोन की जिम्मेदारी चारों तहसीलों के एसडीएम और सीओ को दी गई है।
जोन और सेक्टर की कमान जिला स्तरीय अधिकारियों के पास है। संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों के साथ ड्रोन से निगरानी की जाएगी। डीएम निधि गुप्ता वत्स ने बताया कि जिले में धारा 144 लागू की गई है। हर जोन और सेक्टर में मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। पुलिस की पेट्रोलिंग निरंतर जारी रहेगी।
अपने क्षेत्र में जिम्मेदारी संभालेंगे मजिस्ट्रेट प्रशासन ने चौकीदारों और स्थानीय लोगों से क्षेत्र में सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील की है। छोटी से छोटी घटना की सूचना देने को कहा गया है। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों पर विशेष नजर रखी जाएगी। होली के जुलूस और मेला आयोजनों की सुरक्षा के लिए पहली बार 21 मजिस्ट्रेट की विशेष तैनाती की गई है। मजिस्ट्रेट सुबह से ही अपने-अपने क्षेत्र में ड्यूटी संभालेंगे।