Homeमध्य प्रदेशअफीम तौल केंद्र के उप निरीक्षक की होटल में मौत: सुबह...

अफीम तौल केंद्र के उप निरीक्षक की होटल में मौत: सुबह नहीं उठे तो दरवाजा तोड़कर देखा, कमरे में मिले उल्टी के निशान – Neemuch News



नीमच के कैंट थाना क्षेत्र के अफीम तौल केंद्र पर तैनात केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के उप निरीक्षक अजय कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में शनिवार को मौत हो गई है। वे तौल केंद्र के पास मेडिकल कॉलेज के सामने होटल आम्रपाली में ठहरे हुए थे।

.

दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे अधिकारी

सुबह जब अधिकारी नहीं उठे, तो नारकोटिक्स विभाग के अन्य अधिकारी दरवाजा तोड़कर कमरे में पहुंचे। उन्होंने अजय कुमार को मृत अवस्था में पाया। सूचना मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची। सुबह करीब 10 बजे शव को जिला अस्पताल ले जाया गया।

कमरे में मिले उल्टी के निशान

होटल के कमरे की जांच में उल्टी के निशान मिले हैं। इससे उप निरीक्षक के किसी जहरीले पदार्थ के सेवन करने की आशंका है। नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी और पुलिस टीम घटनास्थल पर मौजूद हैं। शव का पोस्टमॉर्टम कराने की तैयारी की जा रही है। मृतक के परिजन गहरे सदमे में हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version