Homeपंजाबअबोहर में एक परिवार के 6 लोगों पर हमला: पंचायत चुनाव...

अबोहर में एक परिवार के 6 लोगों पर हमला: पंचायत चुनाव की रंजिश, महिला से दुर्व्यवहार, केश और दाढ़ी की बेअदबी – Abohar News


अबोहर में चुनावी रंजिश के चलते दो पक्षों में विवाद का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक परिवार के आधा दर्जन लोगों पर हमला करके घायल कर दिया गया। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। किसान यूनियन नेता सुखजिंदर राजन ने इस मामलें में प

.

मामला गांव खुईयां सरवर का है। जहां आज सुबह एक परिवार के आधा दर्जन लोगों से गांव के ही रहने वाले लोगों से मारपीट की गई। घायल हुए पिता- पुत्रों ने हमलावरों पर उसके केश (बाल) व दाढ़ी की बेअदबी करने के भी आरोप लगाए हैं।

अस्पताल में भर्ती लोगों से बात करते पुलिस कर्मचारी

बचाव में आई महिला से मारपीट

अस्पताल में भर्ती प्रिंस व उसके भाई जज सिंह ने बताया कि आज सुबह वह घर से अपनी दुकान पर जा रहे थे तो मौजूदा पंच बलजीत ने अपने कुछ साथियों सहित उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। जब बीच बचाव कराने के लिए में उसका पिता इंदरजीत, चाचा हरनाम व चाची परमजीत कौर आए तो हमलावरों ने उसके चाचा व पिता से मारपीट करते हुए उनके केसों व दाढ़ी की बेअदबी की, वहीं चाची परमजीत से भी मारपीट करते हुए दुर्व्यवहार किया।

प्रिंस ने बताया कि उसके पिता इंदरजीत ने पंचायती चुनावों के दौरान आरोपी बलजीत सिंह के सामने चुनाव लड़ा था, लेकिन उसका पिता पंच का चुनाव हार गया था। इसी बात की रंजिश बलजीत सिंह उनके साथ रखता है इसके अलावा वह अक्सर अपनी गाड़ी उनके घर के आगे जानबूझ कर खड़ी कर देता है, जबकि वह कई बार उसे ऐसा करने से मना कर चुके हैं।

घायल युवक

घायल महिला

किसान नेता ने की निंदा, जाम की चेतावनी

इधर, केसों की बेअदबी करने की किसान नेता सुखजिंदर सिंह राजन ने कड़ी निंदा करते हुए थाना खुईयां सरवर पुलिस ने हमलावरों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंनें कहा कि अगर पुलिस ने आरोपियों को काबू कर शीघ्र कार्रवाई न की तो वें हाईवे जाम करेंगे।

थाना खुईयांसरवर के प्रभारी रणजीत सिंह ने बताया कि यह मामला उनके ध्यान में हैं। पुलिस कर्मचारियों ने घायलों के बयान लिए हैं। बेअदबी के भी आरोप लगाए जा रहे हैं। जिसकी जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version