बैतूल के भारत भारती में आज वनवासी कल्याण परिषद की जनजाति सुरक्षा मंच की राष्ट्रीय कार्यशाला में प्रदेश की पीएचई मंत्री संपतिया उइके ने हिस्सा लिया। बैठक में देश भर के स्वयंसेवी भाग ले रहे है। बैठक में केंद्रीय जनजाति राज्यमंत्री डीडी उईके भी शामिल हु
.
जनजाति सुरक्षा मंच की इस बैठक में केंद्रीय टोली के वरिष्ठ पदाधिकारी भाग ले रहे है। यह बैठक 1 दिसम्बर तक चलेगी। अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक गणेश राम भगत भी मौजूद रहे।
बैठक में डीलिस्टिंग को लेकर विस्तार से चर्चा की जा रही है। जिसमें देश भर के सौ से ज्यादा कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है। इनमें आदिवासी सांसद,मंत्री और विधायकों को बुलाया गया है। पीएचई मंत्री संपतिया उईके ने भी आज इस बैठक में भाग लिया। वे मंडला से यहां पहुंची थी, संभावना है कि रविवार इस बैठक में देश भर के 16 आदिवासी सांसद भाग ले सकते है।
यह है डीलिस्टिंग
बता दें कि, जनजाति सुरक्षा मंच आदिवासी इलाकों में कई सालों से कन्वर्टेड आदिवासी आरक्षण और राजनीतिक पदों पर चुनाव लड़कर वास्तविक आदिवासियों के अधिकारों का हनन करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चला रहा है। मंच कि मांग है कि जिन लोगों ने अपनी पूजा पद्धति मत विश्वास को त्याग दिया है, आदिवासी परंपरा को त्याग दिया है, उन्हें अब आदिवासी आरक्षण के बाहर किया जाए।