Homeराज्य-शहरबैतूल में डीलिस्टिंग को लेकर हुई बैठक: पीएचई मंत्री हुई शामिल;...

बैतूल में डीलिस्टिंग को लेकर हुई बैठक: पीएचई मंत्री हुई शामिल; जनजाति सुरक्षा मंच के आयोजन में देशभर के कार्यकर्ता ले रहे भाग – Betul News


बैतूल के भारत भारती में आज वनवासी कल्याण परिषद की जनजाति सुरक्षा मंच की राष्ट्रीय कार्यशाला में प्रदेश की पीएचई मंत्री संपतिया उइके ने हिस्सा लिया। बैठक में देश भर के स्वयंसेवी भाग ले रहे है। बैठक में केंद्रीय जनजाति राज्यमंत्री डीडी उईके भी शामिल हु

.

जनजाति सुरक्षा मंच की इस बैठक में केंद्रीय टोली के वरिष्ठ पदाधिकारी भाग ले रहे है। यह बैठक 1 दिसम्बर तक चलेगी। अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक गणेश राम भगत भी मौजूद रहे।

बैठक में डीलिस्टिंग को लेकर विस्तार से चर्चा की जा रही है। जिसमें देश भर के सौ से ज्यादा कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है। इनमें आदिवासी सांसद,मंत्री और विधायकों को बुलाया गया है। पीएचई मंत्री संपतिया उईके ने भी आज इस बैठक में भाग लिया। वे मंडला से यहां पहुंची थी, संभावना है कि रविवार इस बैठक में देश भर के 16 आदिवासी सांसद भाग ले सकते है।

यह है डीलिस्टिंग

बता दें कि, जनजाति सुरक्षा मंच आदिवासी इलाकों में कई सालों से कन्वर्टेड आदिवासी आरक्षण और राजनीतिक पदों पर चुनाव लड़कर वास्तविक आदिवासियों के अधिकारों का हनन करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चला रहा है। मंच कि मांग है कि जिन लोगों ने अपनी पूजा पद्धति मत विश्वास को त्याग दिया है, आदिवासी परंपरा को त्याग दिया है, उन्हें अब आदिवासी आरक्षण के बाहर किया जाए।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version