Homeपंजाबअमृतसर में रिश्वत लेता पकड़ा गया सब इंस्पेक्टर: विजिलेंस ब्यूरो की...

अमृतसर में रिश्वत लेता पकड़ा गया सब इंस्पेक्टर: विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने किया गिरफ्तार, केस सुलझाने के लिए मांगा था 20 हजार – Amritsar News



गिरफ्तार किया गया आरोपी इंस्पेक्टर व विजिलेंस ब्यूरो के अधिकारी

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने अमृतसर में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआई) अर्जन सिंह को रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है। विभाग की टीम ने अर्जन सिंह को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए राज्य सतर्कता ब्यूरो के

.

शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क किया था और अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि अर्जन सिंह ने विदेश भेजने के मामले को हल करवाने के लिए रिश्वत मांगी है। आरोपी ने उसके पक्ष में फैसला सुनाने और इमिग्रेशन एजेंट पर एफआईआर दर्ज करवाने के एवज में उससे 20 हजार 000 रुपए मांगे हैं। शिकायत के बाद मामले की प्रारंभिक जांच की गई। उसके बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया, जिसके दौरान पुलिसकर्मी को 2 सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 20,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में विजिलेंस ब्यूरो की अमृतसर रेंज में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा और मामले में आगे की कार्यवाही जारी है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version