अयोध्या4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर रानीमऊ चौराहे के पास रात करीब दस बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ। दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में बलराम रावत नाम के व्यक्ति की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक बलराम रावत पटरंगा थाना क्षेत्र के बरगदी पुरायं गांव के रहने वाले थे। वे भिटरिया से अपने घर लौट रहे थे। जैसे रानीमऊ चौराहे पर पहुंचे तभी एक अज्ञात बाइक चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद दूसरा बाइक चालक अपनी बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गया।
स्थानीय लोगों ने थाना मवई पुलिस और डायल 112 पुलिस को सूचना दी। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायल बलराम रावत को इलाज के लिए पहले स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। वहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल पहुंचते ही उनकी मौत हो गई।
बलराम पांच भाइयों में दूसरे नंबर पर थे। उनके तीन बच्चे हैं – एक बेटी और दो बेटे। पिता की मृत्यु के बाद पूरे परिवार की जिम्मेदारी उन्हीं पर थी। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है पत्नी बेटी बच्चे सब अपने पिता के लिए रो रहे हैं।
पटरंगा थाना प्रभारी निरीक्षक शशिकांत यादव ने रात करीब 1 बजे गांव पहुंचकर मृतक बलराम रावत के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर मिलते ही मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने दोनों बाइकों को अपने कब्जे में ले लिया है।