Homeमध्य प्रदेशअलंकार ज्वैलर्स और गोल्डन सिटी के ठिकानों पर सर्वे: आयकर टीम...

अलंकार ज्वैलर्स और गोल्डन सिटी के ठिकानों पर सर्वे: आयकर टीम ने शुरू की जांच; अल्फा कम्युनिकेशन पर निकली 15 करोड़ की टैक्स चोरी – Bhopal News



आयकर विभाग ने गुरुवार को राजधानी के न्यू मार्केट स्थित अलंकार ज्वेलर्स और चूनाभट्टी स्थित गोल्डन सिटी बिल्डर के दफ्तर में सर्वे की कार्यवाही शुरू की है। दोपहर बाद शुरू की गई इस कार्रवाई में दोनों ही प्रतिष्ठानों से करोड़ों रुपए की आयकर चोरी का खुलासा

.

उधर चूना भट्‌टी स्थित अल्फा कम्युनिकेशन और अल्फा सॉल्यूशंस के संचालक सौरभ अग्रवाल पर करीब 15 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी निकली है।

गुरुवार को आयकर विभाग द्वारा की जा रही सर्वे की कार्यवाही में न्यू मार्केट स्थित अलंकार ज्वेलर्स के यहां सोने के आभूषणों की बिक्री में वास्तविक कीमत छिपाने के मामले में कार्यवाही हो रही है। बताया जाता है कि इस प्रतिष्ठान के संचालकों द्वारा टैक्स बचाने के लिए पक्के बिल जारी नहीं किए। बोगस बिल जारी किए जा रहे हैं। इसके आधार पर विभाग की टीम जांच कर रही है। दोपहर बाद यहां पहुंची टीम ने अलंकार ज्वेलर्स के रिकॉर्ड और बिलों की जांच शुरू कर दी है।

उधर चूनाभट्‌टी के समीप स्थित गोल्डन सिटी के संचालक और बिल्डर मनीष जैन के दफ्तर पर भी आयकर विभाग ने सर्वे शुरू किया है। जैन के द्वारा भूमि और भवन के बिक्री में सभी तरह के टैक्स का भुगतान नहीं किए जाने और नगद लेनदेन के मामले में यह कार्रवाई की जा रही है। जैन को भी एमपी के पूर्व मुख्य सचिव का करीबी बताया जा रहा है।

सौरभ अग्रवाल पर 15 करोड़ की रिकवरी

आयकर विभाग ने इसके पहले चूना भट्टी स्थित अल्फा कम्युनिकेशन और अल्फा सॉल्यूशंस के संचालक सौरभ अग्रवाल के ठिकाने पर भी होली के पहले चार दिन तक लगातार सर्वे की कार्यवाही की थी। इसके बाद सौरभ अग्रवाल के यहां से करीब 15 करोड रुपए की टैक्स चोरी सामने आई है। बताया जाता है कि अभी अग्रवाल ने टैक्स की राशि सरेंडर नहीं की है। इसलिए इस मामले में कुछ और लोगों के बयान लेने के बाद आयकर विभाग टैक्स चोरी के आदेश जारी करेगा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version