अवैध रूप से रखी लकड़ी को जब्त करती वन विभाग की टीम।
सागर के वन परिक्षेत्र बंडा की टीम ने मुखबिर की सूचना पर अवैध रूप से संग्रहित कर रखी गई बड़ी मात्रा में खैर की लकड़ी पकड़ी है। टीम कार्रवाई करने पहुंची तो जमीन मालिक ने आकर वन अमले को धमकाते हुए अभद्रता की। जिस पर वन विभाग ने पुलिस की मदद लेकर लकड़ी जब्त
.
वन परिक्षेत्र अधिकारी विकास सेठ ने बताया बंडा क्षेत्र की निहानी बीट में मुखबिर से सूचना मिली थी कि वन कक्ष क्रमांक 317 के पास लगी निजी भूमि में अवैध रूप से खैर की लकड़ी जमा कर रखी गई है। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम कार्रवाई के लिए रवाना हुई। मुखबिर के बताए अनुसार जगह पर पहुंचकर दबिश दी।
मौके पर कक्ष क्रमांक आरएफ 317 के पास लगे हुए निजी रकबा खसरा क्रमांक 421 में अवैध रूप से खैर की लकड़ी 67 नग जब्त हुई। लकड़ी मिलने पर वन अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। साथ ही एमपी किसान एप पर उक्त खसरा की जमीन देखी तो वह भारत यादव निवासी निहानी के नाम पर दर्ज पाई गई। वन अमला लकड़ी की जब्ती की कार्रवाई कर रहा था।
वन विभाग ने कार्रवाई कर अवैध रूप से रखी लकड़ी जब्त की।
तभी मौके पर भारत यादव, साकिन निहानी अन्य साथियों के साथ आए। उन्होंने वन स्टाफ को धमकाते हुए कहा कि मौके से लकड़ी कहीं नहीं जाएगी। विवाद की स्थिति निर्मित करते हुए वन स्टाफ को धमकाते हुए अभद्रता की।
विवाद की स्थिति को देखते हुए वन विभाग के कर्मचारियों ने बंडा पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। वन विभाग ने अवैध रूप से रखी खैर की लकड़ी जब्त कर डिपो में रखवाया है। वहीं प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।
निजी भूमि में अवैध रूप से रखी थी खैर की लकड़ी।