पुलिस ने फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की।
बैतूल में डीजल चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। घोड़ाडोंगरी के एक वेयरहाउस में चोरों ने धान लाने आए ट्रक के डीजल टैंक का ताला तोड़कर सारा ईंधन चुरा लिया। ट्रक चालक रामप्रसाद ने रात में ट्रक को तौल कांटे पर खड़ा किया था।
.
सुबह जब चालक ने ट्रक की जांच की तो डीजल टैंक का ताला टूटा मिला। टैंक पूरी तरह खाली था। रामप्रसाद ने तुरंत पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई।
16 सेकेंड में की चोरी तौल कांटे के सीसीटीवी फुटेज में रात 1:53 बजे दो युवक नजर आए। एक व्यक्ति आने-जाने वालों पर नजर रख रहा था, जबकि दूसरा डीजल चोरी कर रहा था। चोरों ने महज 16 सेकेंड में पूरा डीजल चुरा लिया।
सीसीटीवी से आरोपियों की तलाश जारी पुलिस को सीसीटीवी फुटेज सौंप दिया गया है और फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश जारी है।