Homeमध्य प्रदेशअशोकनगर में ऑनलाइन सट्टे के रैकेट का पर्दाफाश: मास्टर एजेंट समेत...

अशोकनगर में ऑनलाइन सट्टे के रैकेट का पर्दाफाश: मास्टर एजेंट समेत दो गिरफ्तार, आईपीएल पर चल रहा था सट्टा – Ashoknagar News


अशोकनगर पुलिस ने क्रिकेट के ऑनलाइन सट्टे के बड़े रैकेट का पर्दाफाश कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में मास्टर एजेंट चिराग जैन और उसका साथी राहुल जैन शामिल हैं।

.

एसपी विनीत कुमार जैन के निर्देशन में थाना सिटी कोतवाली की पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। इससे पहले इसी रैकेट से जुड़े गौरव जैन उर्फ गोलू बगिया समेत 8 आरोपियों को फरवरी में पकड़ा जा चुका है।

गौरव को सुपर एजेंट बनाया था

पुलिस जांच में सामने आया कि 22 वर्षीय चिराग जैन ने गौरव जैन को सट्टा खेलने के लिए लिंक, आईडी और पासवर्ड उपलब्ध कराए थे। चिराग ने गौरव को ‘सुपर एजेंट’ बनाया था, जबकि खुद मास्टर एजेंट की भूमिका में था और पूरे नेटवर्क को संचालित कर रहा था।

राहुल बैंक खाता कमीशन पर देता था

30 वर्षीय राहुल जैन ने सट्टा कारोबार के लिए अपना बैंक खाता कमीशन पर उपलब्ध कराया था, जिसका उपयोग सट्टे की रकम के लेन-देन के लिए किया जा रहा था। पुलिस ने उसके खातों और ट्रांजेक्शन डिटेल्स को भी जब्त किया है।

अब थाने से नहीं होगी जमानत, कोर्ट में होगी पेशी

एसपी विनीत कुमार जैन ने बताया कि आईपीएल सट्टे के आरोपियों को अब थाने से जमानत नहीं दी जाएगी। सभी आरोपियों को सीधे न्यायालय में पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सट्टा और जुआ कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है और यह अभियान जारी रहेगा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version