Homeउत्तर प्रदेशकाशी के संतों ने मृतकों के लिए मांगा 5 करोड़: अविमुक्तेश्वरानंद...

काशी के संतों ने मृतकों के लिए मांगा 5 करोड़: अविमुक्तेश्वरानंद बोले- आतंकवाद का धर्म होता है, पहलगाम हमले ने साबित किया – Varanasi News


जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादी हमला हुआ था। इस भयावह हमले ने देश को झकझोर कर रख दिया है। हमले में 26 लोगों की मौत हो हुई है, जबकि 17 लोग घायल भी हुए हैं। आतंकियों का शिकार बने अधिकतर लोग पर्यटक थे, जो अपने परिवारों के

.

अब तो प्रमाणित हो गया कि आतंकवाद का धर्म होता है

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा- नेताओं को बार-बार यह कहते सुना गया है कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता। लेकिन, पहलगाम की इस घटना ने प्रमाणित कर दिया है कि आतंकवाद का धर्म होता है। वहां लोगों का धर्म पूछकर उन्हें मारा गया। जिन्होंने अपने धर्म को छिपाने की कोशिश की, उनके कपड़े उतरवाकर जांच की गई और गोली मार दी गई। यह कोई वैचारिक दृष्टिकोण नहीं है, बल्कि राक्षसी प्रवृत्ति है। आतंकवाद शब्द तक इन पर लागू नहीं होता, इन्हें राक्षस कहना चाहिए। इस तरह की नृशंस घटनाएं कोई इंसान नहीं कर सकता, केवल राक्षसी मानसिकता ही ऐसा कर सकती है।

नेताओं के बयान पर अब विचार करना होगा

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने सरकार और राजनीतिक नेतृत्व पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जिन नेताओं ने देश को आश्वस्त किया कि कश्मीर अब सुरक्षित है और वहां स्वर्ग की वादियों का आनंद लिया जा सकता है, उनके बयानों पर भी विचार होना चाहिए। जो लोग वहां रोजगार देने गए थे, उनके साथ इस तरह की क्रूरता क्यों हुई? उन्होंने यह भी कहा कि यह समय हिंदू समाज के लिए आत्मचिंतन का है। घटना के बाद वीरता भरे बयान देना आसान है, लेकिन असली सवाल यह है कि उस समय प्रशासन कहां था?

स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती ने परिवार में नौकरी और 5 करोड़ मुआवजा देने की मांग सरकार से की।

कश्मीर में आतंकवाद पुनः लौट आया है : स्वामी नरेंद्रानंद

सुमेरू पीठाधीश्वर स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती ने कहा – भारत का ललाट कश्मीर है पहलगाम शिव और शक्ति का उपदेश स्थल है। उन्होंने कहा कि वहां भगवान शिव ने नंदी को छोड़ा था। ‌ उन्होंने कहा कि वहां पर जो घटना हुई वह वहां के व्यवसाय एवं पर्यटकों पर हमला है। उन्होंने कहा कि कश्मीर में आतंकवाद के लौटने का संकेत है उन्होंने कहा कि सरकार तत्काल जल सेना वायु सेना और थल सेना को छूट दे। आतंकवादियों को संरक्षण देने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई होना चाहिए। आतंकवादियों को होने की भाषा में जवाब देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हम मांग करते हैं कि गृह मंत्रालय इस पर सक्रिय हो और जल्द से जल्द सटीक जानकारी करके आतंकी सेंट्रो पर हमला करना चाहिए। मृतक को 5 करोड़ का मिले मुआवजा

मृतक परिवार के एक सदस्य को नौकरी और 5 करोड़ मिले मुआवजा

स्वामी नरेंद्रानंद ने कहा – हम सभी संत यह मांग करते हैं कि जो घायल हैं उनका अच्छे से इलाज किया जाए। जिन लोगों का निधन हुआ है उन्हें 5 करोड रुपए मिलना चाहिए उनके परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि वहां जाति नहीं पूछा गया बल्कि धर्म पूछ कर लोगों को मारा गया है। उन्होंने कहा कि जितना जल्दी हो सके उन्हें की भाषा में प्रतिशोध लेने की जरूरत है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version