Homeमध्य प्रदेशबड़वानी में पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ नारेबाजी: हिंदू संगठनों ने...

बड़वानी में पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ नारेबाजी: हिंदू संगठनों ने निकाला जुलूस, पाकिस्तान का पुतला फूंका – Barwani News


बड़वानी के अंजड़ नगर में पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया। धानमंडी मित्र मंडल, सकल हिंदू समाज और हिंदूवादी संगठनों ने बुधवार रात को विरोध मार्च निकाला।

.

प्रदर्शनकारियों ने धानमंडी चौक से जटाशंकरी चौक तक जुलूस निकाला। युवाओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए। जटाशंकरी चौक पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान का पुतला जलाया।

हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारी शैलेन्द्र मंडलोई ने कहा कि पहलगाम की घटना से पूरा देश गुस्सा है। उन्होंने सरकार से पुलवामा हमले जैसी कार्रवाई की मांग की। मंडलोई ने कहा कि जिस तरह पुलवामा के बाद भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया था, वैसा ही जवाब इस बार भी दिया जाए।

प्रदर्शन के दौरान युवाओं ने देश के गद्दारों को गोली मारो और आतंकवाद मुर्दाबाद जैसे नारे भी लगाए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय युवा मौजूद थे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version