गोपालगंज में स्थानीय मिंज स्टेडियम में आयोजित अस्मिता खेलो इंडिया वीमैंस खो-खो लीग (जूनियर और सब जूनियर) के दूसरे दिन दिल्ली और महाराष्ट्र की टीमों ने दोनों वर्गों के फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली। दिल्ली ने मेजबान बिहार को हराकर फाइनल में जगह ब
.
सब जूनियर वर्ग के पहले सेमीफाइनल में दिल्ली ने बिहार को 39-28 के अंतर से पराजित किया। दिल्ली की ओर से गीता ने 12 अंक हासिल कर टीम को बढ़त दिलाई और डिफेंस में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। बिहार की अराध्या ने 8 अंक जुटाए, लेकिन टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहीं। दूसरे सेमीफाइनल में महाराष्ट्र ने कर्नाटक को 29-17 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
जूनियर वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबलों में दिल्ली ने बिहार को 66-14 के भारी अंतर से हराया। दिल्ली की रिंकी और पुष्पा ने 10-10 अंक बटोरे, जबकि रीतिका ने डिफेंस में 7 मिनट तक टिककर बिहार के अटैकरों को रोका। दूसरे सेमीफाइनल में महाराष्ट्र ने मध्यप्रदेश को 60-6 से पराजित कर फाइनल में अपनी जगह बनाई।
बिहार का कांस्य पदक पक्का
बिहार के लिए कांस्य पदक की उम्मीदें अब भी बरकरार हैं। सेमीफाइनल में हार के बावजूद सब जूनियर और जूनियर दोनों वर्गों में बिहार का प्रदर्शन सराहनीय रहा।
ग्रुप स्टेज में भी दिखा दम
ग्रुप मुकाबलों में दिल्ली, महाराष्ट्र, बिहार और कर्नाटक ने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। सब जूनियर वर्ग में महाराष्ट्र ने पश्चिम बंगाल को 29-20 से हराया, जबकि जूनियर वर्ग में मध्यप्रदेश ने गुजरात को 43-6 से पराजित किया।
समापन समारोह की तैयारी
फाइनल मुकाबलों के बाद समापन समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव नीरज कुमार पप्पू, जिला खेल पदाधिकारी अब्दुल राशिद और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
फाइनल में भिड़ंत
अब फाइनल में दिल्ली और महाराष्ट्र की टीमें खिताबी भिड़ंत के लिए तैयार हैं। दोनों वर्गों में कांटे की टक्कर की उम्मीद है।