हरियाणा के जिले फरीदाबाद में पल्ला क्षेत्र में गोली से युवक के घायल होने के मामले में अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर की टीम ने एक आरोपी को काबू किया है।
.
बता दें कि, 28 दिसंबर को पुलिस चौकी नवीन नगर में प्रियम ओझा निवासी गांव खटोनी जिला बलिया उत्तर प्रदेश हाल निवासी बसंतपुर कालोनी फरीदाबाद ने शिकायत दी थी जिसमें उसने बताया कि उसका दोस्त सागर और अमित शनिवार को शाम करीब साढे़ चार बजे बसंतपुर कालोनी में नाले के पास खाली प्लाट में बैठे हुए थे। उसी समय दोस्त कृष्णा उर्फ उधम निवासी बसंतपुर कालोनी फरीदाबाद आया था। जिसने अपनी जाकेट की जेब से पिस्टल निकालकर सीधा मेरे ऊपर गोली चला दी, गोली दाहिनी हाथ में लगी और हाथ से निकलकर पेट में घुस गई। जिसकी शिकायत पर थाना पल्ला में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।
हवाबाजी करने के लिए लिया था पिस्टल
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर की टीम ने आरोपी कृष्ण उर्फ उधम को पल्ला एरिया से काबू किया है।
गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि, डीजे का काम करता है। नशा करने का आदी है। आरोपी ने पिस्टल को अपने दोस्त से हवाबाजी करने के लिए लिया था। 28 दिसंबर को पिस्टल को लेकर अपने दोस्तों के पास गया था। जहां पर उसने पिस्टल को अपने दोस्तों में दिखाया। आरोपी ने पिस्टल को खोलकर दिखाया और एक कारतूस वहीं गिर गया। फिर उसने प्रियम की तरफ पिस्टल करके ट्रिगर दबा दिया और प्रियम को गोली लग गई। आरोपी को मामले में अधिक जानकारी के लिए काबू किया गया है। आरोपी को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।